खटीमा: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगा, मगर उत्तराखंड निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं.
दरअसल, नानकमत्ता नगर पंचायत सीट पर अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से प्रेम सिंह टूरना और कांग्रेस से सुखविदंर सिंह खिंडा ने नामांकन किया था. स्क्रूटिनी के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना ने कांग्रेस कैंडिडेट सुखविदंर सिंह खिंडा के नॉमिनेशन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना ने अपनी आपत्ति में कांग्रेस कैंडिडेट सुखविदंर सिंह खिंडा पर सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा तक मकान बनाने की आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिसकी निर्वाचन आयोग ने जांच कराई. रिटर्निंग ऑफिसर की जांच के बाद कांग्रेस कैंडिडेट सुखविदंर सिंह खिंडा का नामांकन रद्द कर दिया गया था.
कांग्रेस कैंडिडेट सुखविदंर सिंह खिंडा का नामांकन रद्द के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना के सामने सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार की बचा था. लेकिन आज दो जनवरी को निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार ने भी बीजेपी को अपना समर्थन देते हुए नामांकन वापस ले लिए. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना ने नानकमत्ता नगर पंचायत सीट के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज कर की हैं.
निर्विरोध जीत दर्ज कराने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेककर वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया. उत्तराखंड में निकाय चुनाव की निर्विरोध पहली जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई है.
पढ़ें---