झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी मामले की होगी जांच, राज्यपाल के निर्देश पर आयोग ने गठित की जांच टीम - JSSC CGL Exam

JSSC formed investigation team. राज्यपाल के निर्देश पर JSSC ने सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है. आयोग ने 30 सितंबर को शिकायतकर्ता छात्रों को कार्यालय बुलाया है.

JSSC formed investigation team
जेएसएससी कार्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 10:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:24 PM IST

रांची: सीजीएल परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा जेएसएससी को छात्रों की शिकायत की जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद आयोग ने कमेटी बनाकर इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन खास बात यह है कि इस कमेटी में वही लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ छात्रों ने शिकायत की है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गठित कमेटी में आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को सदस्य रखा गया है. आयोग की यह तीन सदस्यीय जांच टीम छात्रों की शिकायत की जांच करेगी.

गौरतलब है कि राज्यपाल सचिवालय ने पत्रांक 1163/2024 दिनांक 25.9.2024 को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायत पर जेएसएससी को जांच का आदेश दिया है.

30 सितंबर को शिकायतकर्ता छात्रों को बुलाया गया

इन सबके बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जीएएल 2023 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक और गड़बड़ी से संबंधित लिखित शिकायत करने वाले छात्रों को 30 सितंबर को अपराह्न तीन बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार 06 छात्रों को 26 सितंबर को आयोग के समक्ष दी गई लिखित शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखना है और साक्ष्य के तौर पर एक सीडी, एक पेन ड्राइव और 54 पन्नों का दस्तावेज भी साथ लाना है. आयोग की ओर से जांच के बाद इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 21 और 22 सितंबर को एक बार फिर राज्य के सभी जिलों में सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने प्रश्न लीक के साथ-साथ कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत की है, हालांकि आयोग कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का दावा कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

राज्यपाल द्वारा जांच के आदेश के बीच सीजीएल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, छात्रों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी - JSSC CGL EXAM

JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे एबीवीपी के छात्र, सीएम हेमंत का फूंका पुतला - JSSC CGL Exam

JSSC Office से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू, धरना-प्रदर्शन पर 2 अक्टूबर तक पूरी तरह से रोक - Prohibitory imposed in JSSC office

Last Updated : Sep 27, 2024, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details