ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह पहुंची धनबाद के बाघमारा, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में किया रोड शो और जनसभा

बाघमारा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थन में अक्षरा सिंह ने रोड शो और सभा किया. उन्होंने रोहित को वोट देने की अपील की.

AKSHARA SINGH IN DHANBAD
मंच पर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के साथ अक्षरा सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

धनबाद: निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रोहित यादव के समर्थन में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. रोड शो कतरास के राहुल चौक से शुरू हुआ और बाघमारा के माटीगढ़ा हाई स्कूल मैदान में जाकर खत्म हुआ. अक्षरा सिंह के साथ वाहन में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव भी मौजूद रहे. अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर नजर आए. वहीं बाघमारा के माटीगढ़ा हाई स्कूल मैदान में अक्षरा सिंह ने जनसभा की. जनसभा के दौरान उन्होंने लोगों से रोहित यादव को वोट देने की अपील की. जनसभा में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.

अक्षरा सिंह और निर्दली प्रत्याशी रोहित यादव का बयान (ईटीवी भारत)

मंच से अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया. यहां उन्होंने कहा कि आप लोग बाघमारा को बदलने जा रहे हैं और उसमें सबसे बड़ा योगदान रोहित यादव का है. अक्षरा ने मंच से कहा कि रोहित यादव ने बिना किसी स्वार्थ के क्षेत्र के लिए काम किया है. इसलिए अब लोगों को अपने क्षेत्र के बेटा और अपने क्षेत्र के भाई के लिए उनका साथ देना है. उन्होंने लोगों से रोहित यादव को अपने आशीर्वाद और प्यार देने की अपील की. यहां अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गीत भी गाए. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि जनता को अब 20 तारीख का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जनता यहां के सभी नेताओं को देख चुकी है और अब वे 20 तारीख को बदलाव के लिए वोट करेगी.

धनबाद: निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रोहित यादव के समर्थन में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. रोड शो कतरास के राहुल चौक से शुरू हुआ और बाघमारा के माटीगढ़ा हाई स्कूल मैदान में जाकर खत्म हुआ. अक्षरा सिंह के साथ वाहन में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव भी मौजूद रहे. अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर नजर आए. वहीं बाघमारा के माटीगढ़ा हाई स्कूल मैदान में अक्षरा सिंह ने जनसभा की. जनसभा के दौरान उन्होंने लोगों से रोहित यादव को वोट देने की अपील की. जनसभा में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.

अक्षरा सिंह और निर्दली प्रत्याशी रोहित यादव का बयान (ईटीवी भारत)

मंच से अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया. यहां उन्होंने कहा कि आप लोग बाघमारा को बदलने जा रहे हैं और उसमें सबसे बड़ा योगदान रोहित यादव का है. अक्षरा ने मंच से कहा कि रोहित यादव ने बिना किसी स्वार्थ के क्षेत्र के लिए काम किया है. इसलिए अब लोगों को अपने क्षेत्र के बेटा और अपने क्षेत्र के भाई के लिए उनका साथ देना है. उन्होंने लोगों से रोहित यादव को अपने आशीर्वाद और प्यार देने की अपील की. यहां अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गीत भी गाए. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि जनता को अब 20 तारीख का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जनता यहां के सभी नेताओं को देख चुकी है और अब वे 20 तारीख को बदलाव के लिए वोट करेगी.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

सादगीपूर्ण तरीके से मनी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, उलिहातू पहुंचे कई माननीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.