ETV Bharat / state

चॉपर पर पॉलिटिक्स! कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने साजिश कर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रुकवाया, बीजेपी ने दिया ये जवाब - POLITICS ON CHOPPER

गोड्डा में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर काफी देर तक रूका रहा. इसको लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है.

Politics over delay in takeoff of Rahul Gandhi helicopter during election campaign in Godda
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 10:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक दल कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाहते. शुक्रवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी के चॉपर को करीब एक घंटे तक उड़ान भरने की एटीसी (ATC) से आदेश नहीं मिला. इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग के साथ साथ नागरिक उड्डयन विभाग पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखकर भाजपा बौखलाहट में षड्यंत्रों का सहारा लेकर जीत दर्ज करना चाहती है. लेकिन दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा और एनडीए का सुपड़ा साफ होना तय है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चॉपर को एक घंटे तक महागामा में बेवजह रोका गया ताकि राहुल गांधी का चुनावी शेड्यूल प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्रकारियों की जमात है और अपने किए कार्यों के बजाय षड्यंत्र के सहारे चुनाव जीतना चाहती है.

कांग्रेस और बीजेपी नेता के बयान (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में अपनी स्थिति का आकलन करने के बाद भाजपा दूसरे चरण के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है. एक घंटे से भी ज्यादा समय तक राहुल गांधी के चॉपर को सीधे तौर पर चुनावी अभियान और सभाओं को प्रभावित करने के लिए रोका गया था. गठबंधन के चुनावी अभियान को प्रभावित करने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को भी रोका गया था.

सोनाल शांति ने कहा कि चॉपर रोकने के कारण बोकारो से बेरमो के रास्ते में खड़े हजारों लोगों और स्वागत के लिए पहुंचे हजारों दोपहिया-चार पहिया वाहनों में सवार युवाओं को निराशा जरूर हुई. लेकिन जनता भाजपा के मंसूबे को समझ गयी है कि भाजपा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी ओछी हरकतों पर उतर आई है. इस घटना से कांग्रेस और गठबंधन को कोई नुकसान होने वाला नहीं है बल्कि भाजपा की सच्चाई सामने आने से उन्हें भारी नुकसान उन क्षेत्रों में होगा.

चुनाव आयोग मौन क्यों, स्वतः ले संज्ञान- कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि चुनाव में समान अवसर देने की बात करने वाली चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को ऐसी घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेकर गहनता से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. आखिर किस वजह से बार बार सिर्फ इंडिया ब्लॉक के नेताओं का चॉपर को उड़ान भरने से रोका जाता है. चुनाव आयोग से पहले भी झामुमो द्वारा इस मामले में शिकायत की गई है. लेकिन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे आयोग की निष्पक्षता पर संदेह होना स्वाभाविक है.

संभावित हार का ठीकरा भाजपा और प्रधानमंत्री पर न फोड़ें कांग्रेस- प्रदेश भाजपा

वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अपनी हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश काँग्रेस के नेता न करें, उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि जब प्रधानमंत्री का काफिला चल रहा होता है तो उस समय "नो फ्लाइंग जोन" का सम्मान सभी को करना होता है क्योंकि वह प्रोटोकॉल में शामिल है. लेकिन इसको आधार बनाकर भाजपा पर आरोप लगाना उचित नहीं है. जनता समझती है कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से राजनीतिक है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस का बड़ा आरोप- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक दल कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाहते. शुक्रवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी के चॉपर को करीब एक घंटे तक उड़ान भरने की एटीसी (ATC) से आदेश नहीं मिला. इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग के साथ साथ नागरिक उड्डयन विभाग पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखकर भाजपा बौखलाहट में षड्यंत्रों का सहारा लेकर जीत दर्ज करना चाहती है. लेकिन दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा और एनडीए का सुपड़ा साफ होना तय है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चॉपर को एक घंटे तक महागामा में बेवजह रोका गया ताकि राहुल गांधी का चुनावी शेड्यूल प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्रकारियों की जमात है और अपने किए कार्यों के बजाय षड्यंत्र के सहारे चुनाव जीतना चाहती है.

कांग्रेस और बीजेपी नेता के बयान (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में अपनी स्थिति का आकलन करने के बाद भाजपा दूसरे चरण के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है. एक घंटे से भी ज्यादा समय तक राहुल गांधी के चॉपर को सीधे तौर पर चुनावी अभियान और सभाओं को प्रभावित करने के लिए रोका गया था. गठबंधन के चुनावी अभियान को प्रभावित करने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को भी रोका गया था.

सोनाल शांति ने कहा कि चॉपर रोकने के कारण बोकारो से बेरमो के रास्ते में खड़े हजारों लोगों और स्वागत के लिए पहुंचे हजारों दोपहिया-चार पहिया वाहनों में सवार युवाओं को निराशा जरूर हुई. लेकिन जनता भाजपा के मंसूबे को समझ गयी है कि भाजपा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी ओछी हरकतों पर उतर आई है. इस घटना से कांग्रेस और गठबंधन को कोई नुकसान होने वाला नहीं है बल्कि भाजपा की सच्चाई सामने आने से उन्हें भारी नुकसान उन क्षेत्रों में होगा.

चुनाव आयोग मौन क्यों, स्वतः ले संज्ञान- कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि चुनाव में समान अवसर देने की बात करने वाली चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को ऐसी घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेकर गहनता से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. आखिर किस वजह से बार बार सिर्फ इंडिया ब्लॉक के नेताओं का चॉपर को उड़ान भरने से रोका जाता है. चुनाव आयोग से पहले भी झामुमो द्वारा इस मामले में शिकायत की गई है. लेकिन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे आयोग की निष्पक्षता पर संदेह होना स्वाभाविक है.

संभावित हार का ठीकरा भाजपा और प्रधानमंत्री पर न फोड़ें कांग्रेस- प्रदेश भाजपा

वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अपनी हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश काँग्रेस के नेता न करें, उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि जब प्रधानमंत्री का काफिला चल रहा होता है तो उस समय "नो फ्लाइंग जोन" का सम्मान सभी को करना होता है क्योंकि वह प्रोटोकॉल में शामिल है. लेकिन इसको आधार बनाकर भाजपा पर आरोप लगाना उचित नहीं है. जनता समझती है कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से राजनीतिक है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस का बड़ा आरोप- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा

Last Updated : Nov 15, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.