बेरमोः झारखंड में पहले चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है. विभिन्न पार्टियों के नेता सभाएं कर रहे हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरमो विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने भंडारीदाह ग्राउंड पहुंचे.
यहां पर राहुल गांधी का कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई. राहुल गांधी ने संविधान को बदलने और बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी जो संविधान लाल रंग का लेकर घूम रहा है वह पूरी तरह से कोरा कागज है मगर आप लोग जानते हो कि हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने संविधान खोलकर लोगों को दिखाया और कहा कि यह संविधान भारत की मूल आत्मा है और यह संविधान लोगों को उनके अधिकार को देने का काम करती है.
उन्होंने कहा कि अपने 26 उद्योगपति दोस्तों को वह 16000 करोड़ रुपए माफ कर देते हैं, लेकिन किसी किसान का कर्ज माफ नहीं करते हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या उन्होंने झारखंड के आदिवासी मूलवासी के लिए कुछ किया है? उन्होंने इस दौरान मंईयां योजना का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार बनने के बाद ₹2500 महिलाओं के खाते में खटाखट भेजने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को 3100 रुपये सरकार बनने के बाद दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएगी कांग्रेस सरकार
झामुमो के गढ़ संथाल को ऐसे ध्वस्त करेगी बीजेपी, मोदी-शाह ने बनाया स्पेशल प्लान
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस का बड़ा आरोप- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस