झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में जेएसएससी परीक्षाः 12 सेंटर्स में साढ़े 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे एग्जाम - खूंटी में जेएसएससी परीक्षा

Preparations for JSSC exam in Khunti. खूंटी में जेएसएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयार है. परीक्षार्थी विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर पहुंच चुके हैं. जिला के खूंटी और मुरहू में बनाए गये 12 केंद्रों में तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी.

JSSC exam 2023 Administrative preparations completed in Khunti
खूंटी में जेएसएससी परीक्षा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 7:09 AM IST

खूंटी में जेएसएससी परीक्षा, जानकारी देते डीसी

खूंटीः रविवार को होने वाली जेएसएससी परीक्षा के लिए खूंटी जिला प्रशासन तैयार है. जिले में जेएसएससी परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. खूंटी के केंद्र में साढ़े चार हजार से ज्यादा परीक्षार्थी जेएसएससी की परीक्षा देने वाले हैं.

रविवार को सुबह 7 बजे से तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षार्थी आ चुके हैं. इसके अलावा कई लोग अपने अभिभावक के साथ शाम को या फिर देर रात को ही परीक्षा केंद्र पहुंच चुके हैं. वहीं शनिवार को झारखंड के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी खूंटी पहुंच चुके हैं. खूंटी आने वाली सभी बसों में परीक्षार्थियों की खचाखच भीड़ देखने को मिली.

खूंटी में जेएसएससी परीक्षा को लेकर जिला के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने अहम जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि रविवार 28 जनवरी और 4 फरवरी को होने वाली जेएसएससी परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. खूंटी और मुरहू क्षेत्र में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुपरिटेंडेंट नियुक्त किये गए हैं. इसके साथ ही स्टैंडिंग मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है. साथ ही मजिस्ट्रेट्स के साथ आवश्यक बैठक कर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. खूंटी में परीक्षा आयोजित करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा एग्जाम सेंटर्स पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. जिला के कुल 12 परीक्षा केंद्रों में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं. जिसको लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 9 साल से निकाला जा रहा एक ही परीक्षा का विज्ञापन, क्या इस बार सफल होगा इम्तिहान

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL EXAM: ऐन वक्त पर फिर परीक्षा स्थगित, जानिए अब तक क्या हुआ

इसे भी पढ़ें- JSSC PGT EXAM 2023: रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए सब्र की सीमा जल्द होगी खत्म, जानिए कब जारी हो रहा है रिजल्ट

Last Updated : Jan 28, 2024, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details