झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC CGL EXAM: आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम किया पूरा, हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी होगा फाइनल रिजल्ट - JSSC CGL EXAM

जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है, हाईकोर्ट के निर्देश पर अंतिम रिजल्ट जारी होगा.

JSSC CGL EXAM
जेएसएससी कार्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 5:51 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का कार्य आयोग ने पूरा कर लिया है. जेएसएससी के सचिव सुधीर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में शामिल 2231 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था, जिसमें 2229 अभ्यर्थी शामिल हुए. झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के बाद अंतिम रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करने के बाद अब सबकी निगाहें 22 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले में अहम आदेश देते हुए अंतिम रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.

मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने को लेकर दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था और जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था.

इन पदों पर होनी है नियुक्ति

पद संख्या
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक 185

बैकलॉग पद

पद संख्या
कनीय सचिवालय सहायक 08

राज्य सरकार ने सीआईडी को सौंपी है मामले की जांच

छात्रों के आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी ​​को सौंप दी है. सीआईडी ​​आईजी सुदर्शन मंडल के नेतृत्व में गठित जांच टीम इस मामले की जांच में जुटी है. सीआईडी ​​की टीम ने रातू थाना में दर्ज केस को अपने हाथ में ले लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर और 22 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा में अनियमितता और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए छात्र लगातार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL Exam: हाइकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को अगली सुनवाई

जेएसएससी छात्रों पर लाठीचार्जः सीबीआई जांच की मांग के बीच आमने सामने हुआ सत्तापक्ष-विपक्ष

JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो

ABOUT THE AUTHOR

...view details