पलामू:आखिरकारलंबे इंतजार के बाद शनिवार से झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई है. यह परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन लिया जाना है. पलामू में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा को लेकर झारखंड की सरकार ने सुबह के 8:00 से 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. हालांकि यह इंटरनेट सेवा सुबह के 5:30 बजे से ही बंद हो गई थी.
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और मॉनिटरिंग के बीच प्रश्न पत्रों को पहुंचाया गया है. सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी भी तैनात है. सुबह 5:30 से ही केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे. इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली. कड़ी सुरक्षा और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल कराया गया. अभ्यर्थियों की एक-एक चीज की जांच की जा रही थी. इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया.
ईटीवी भारत ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अभ्यर्थियों से बातचीत भी की. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से कहा कि वह लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यह झारखंड है कुछ भी हो सकता है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह बेहद खुश है और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.