गिरिडीहः जिले के सदर प्रखंड के झारखंड खाद्य निगम गोदाम के सहायक प्रबंधक लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं. अभी चार दिनों पूर्व गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव सरकारी गोदाम से गायब पाए गए थे. गोदाम में उनकी जगह उनका भाई और गांव का एक छात्र सरकारी अनाज को तौल कर डोर स्टेप डिलवरी के वाहन पर लोड करवाते पकड़ा गया था. अब सहायक गोदाम प्रबंधक पर कम अनाज वजन करने का आरोप लगा है. इससे जुड़ी शिकायत डीडीसी से की गई है. शिकायतकर्ता का नाम सुनील कुमार लहेरी है और वो भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश विशेष सचिव हैं.
बगैर वजन किए अनाज देने का आरोप
सुनील ने एजीएम संजय पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम गिरिडीह गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव मनमाने ढंग से गोदाम का संचालन कर रहे हैं. आरोप है कि संजय यादव भारतीय खाद्य निगम से अनाज को तौलकर प्राप्त करते हैं और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को बगैर मशीन से वजन किए ही अनाज दे देते हैं.
95 किलो कम अनाज देने का लगाया आरोप
शिकायत में उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त 2024 को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेश लहेरी ( वार्ड संख्या -23 गिरिडीह शहर ) को एजीएम के द्वारा अनाज भेजा गया था. जब उक्त अनाज को मशीन से तौला गया तो 66 किलो अनाज कम पाया गया. इसके अतिरिक्त अनाज की बोरी का वजन माइनस कर अनाज का शुद्ध वजन करने का प्रावधान है. लेकिन अगर बोरा का वजन भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 29 किलो वजन में और अनाज कम दिया गया. यानी कुल 95 किलो अनाज कम दिया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि आवंटन के हिसाब से प्रति क्विंटल साढ़े चार किलो कम अनाज प्राप्त हुआ है. उन्होंने गोदाम के सहायक प्रबंधक पर प्रतिमाह लाखों का अनाज गबन करने का आरोप लगाया है.
शिकायत करने पर धौंस दिखाने का आरोप