गिरिडीहः नीले रंग की पजेरो में जब पूर्व विधायक कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने पहुंचे. तो आफत ही मचा डाला. यहां वाहन से झामुमो के बागी जयप्रकाश उतरे, समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नॉमिनेशन किया, उधर समहरणालय से 300 मीटर दूरी पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने जेपी पर सीधा हमला बोल डाला.
जेपी के पजेरो की सवारी सांसद सरफराज को पसंद नहीं आयी. पजेरो के बहाने सरफराज ने अपनी चार टर्म की विधायकी गिनवायी तो जयप्रकाश के एक टर्म की भी याद करवायी. कह डाला वे तो चार बार विधायक - सांसद रहे लेकिन देसी गाड़ी महिंद्रा से ऊपर नहीं उठ सके. आखिर एक बार विधायक बनते ही जयप्रकाश ने क्या क्या कर डाला सुनिए सरफराज ने किस अंदाज में जेपी पर सवाल उठाया. सरफराज का यह बयान अब सुर्खियों में हैं.
खानदानी हूं, बचपन से चार पहिया के नीचे उतरा नहीं : जेपी
कोडरमा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में सरफराज ने कटाक्ष किया तो यह बात जेपी के कानों तक भी पहुंची. अब जेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कहा है सरफराज को शायद पता नहीं कि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जो काफी समृद्ध रहा है. मैं तो जन्म से ही चार पाहिया पर घूम रहा हूं. रही बात मेरी विधायक के कार्यकाल की तो मैंने एक पैसा रिश्वत नहीं लिया. जितना भी काम मेरे कार्यकाल में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हुआ सभी में किसी को एक पैसा कमीशन नहीं लगा है. कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सरफराज को शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए.