झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन की सभा में JP के पजेरो पर क्या बोल गए सरफराज, निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने कुछ ऐसा दिया जवाब - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Koderma lok sabha seat. झामुमो से बागी हो चुके पूर्व विधायक जेपी वर्मा कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बने हैं. नामांकन करने के बाद से जेपी झामुमो के निशाने पर हैं. झामुमो कोटे से राज्यसभा सांसद सरफराज ने जेपी के पजेरो पर सफर को लेकर सवाल उठा डाला. जेपी के विधायक कार्यकाल पर भी कटाक्ष कर डाला. अब जेपी ने भी जवाब दिया है.

Etv Bharat
जेपी वर्मा और सरफराज अहमद की कोलाज इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 2:31 PM IST

पजेरो वाले बयान को लेकर जेपी वर्मा की प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)

गिरिडीहः नीले रंग की पजेरो में जब पूर्व विधायक कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने पहुंचे. तो आफत ही मचा डाला. यहां वाहन से झामुमो के बागी जयप्रकाश उतरे, समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नॉमिनेशन किया, उधर समहरणालय से 300 मीटर दूरी पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने जेपी पर सीधा हमला बोल डाला.

जेपी के पजेरो की सवारी सांसद सरफराज को पसंद नहीं आयी. पजेरो के बहाने सरफराज ने अपनी चार टर्म की विधायकी गिनवायी तो जयप्रकाश के एक टर्म की भी याद करवायी. कह डाला वे तो चार बार विधायक - सांसद रहे लेकिन देसी गाड़ी महिंद्रा से ऊपर नहीं उठ सके. आखिर एक बार विधायक बनते ही जयप्रकाश ने क्या क्या कर डाला सुनिए सरफराज ने किस अंदाज में जेपी पर सवाल उठाया. सरफराज का यह बयान अब सुर्खियों में हैं.

खानदानी हूं, बचपन से चार पहिया के नीचे उतरा नहीं : जेपी

कोडरमा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में सरफराज ने कटाक्ष किया तो यह बात जेपी के कानों तक भी पहुंची. अब जेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कहा है सरफराज को शायद पता नहीं कि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जो काफी समृद्ध रहा है. मैं तो जन्म से ही चार पाहिया पर घूम रहा हूं. रही बात मेरी विधायक के कार्यकाल की तो मैंने एक पैसा रिश्वत नहीं लिया. जितना भी काम मेरे कार्यकाल में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हुआ सभी में किसी को एक पैसा कमीशन नहीं लगा है. कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सरफराज को शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए.

वैसे हम बता दें कि गांडेय से विधायक रह चुके जेपी वर्मा ने पिछले साल झामुमो की सदस्यता ली थी. उन्हें यह उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में झामुमो उन्हें उम्मीदवार बनाएगा. लेकिन इंडिया गठबंधन ने यह सीट भाकपा माले को दे दी. यहां से भाकपा माले के कोटे से विधायक विनोद कुमार सिंह मैदान में उतरे तो जेपी बागी हो गए. झामुमो से बगावत करते हुए जेपी ने निर्दलीय ताल ठोक दी. जेपी का यह रुख जेएमएम सांसद सरफराज को पसंद नहीं आया और सरेआम कटाक्ष कर डाला. अब सरफराज का बयान सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में इंडिया ब्लॉक की जनसभा, सीएम बोले- देश में अराजकता का माहौल, दीपांकर ने कहा- लोकतंत्र को जिंदा रखने का आखिरी मौका

कोडरमा से पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने किया नामांकन, कहा- जनता का है पूरा साथ, सहारा में फंसे पैसे निवेशकों दिलवाएंगे

भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने भरा नामांकन, कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी के सामने पेश करेंगे चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details