कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन पूरा होने के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिला कांगड़ा जिले के फतेहपुर के रैहन पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा के रेहन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जहां नड्डा कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज की पक्ष में रैली को संबोधित किया. वहीं, मंच से रैली में भीड़ देखकर नड्डा गदगद नजर आये. उन्होंने कहा भीड़ देखकर लगता है कि जनता ने राजीव भारद्वाज को सांसद बनाने का मन बना लिया है.
जेपी नड्डा ने जनसभा में जुटी भीड़ को देखकर कहा कि लगता है कि कांगड़ा संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट डॉ. राजीव भारद्वाज को सांसद बनाने का जनता ने मन बना लिया है. नड्डा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाला देश बन गया है. आने वाले सालों में तीन करोड़ लोगों को पक्के मकान बनेंगे और फ्री में बिजली मुहैया करवाई जाएगी.