जयपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय जयपुर दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा 26 दिसंबर शाम को जयपुर आएंगे और 27 दिसंबर शाम को वापस जाएंगे. नड्डा को केन्द्र सरकार के स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण और लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के लिए बतौर चिकित्सा मंत्री राजस्थान को जिम्मा दिया गया है. 27 दिसंबर को PM मोदी लाभार्थी संवाद करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे और प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य नेताओं से संवाद करेंगे और संगठन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
सरकारी कार्यक्रम में आ रहे नड्डा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि नड्डा यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है. जेपी नड्डा जयपुर में इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनका भाजपा प्रदेश कार्यालय भी आने का कार्यक्रम है.
मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें :सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, 11 हजार से अधिक पंचायतों पर लगेंगे अटल प्रेरक, खुलेंगे अटल ज्ञान केंद्र - CM BHAJANLAL BIG ANNOUNCEMENT
राठौड़ ने कहा कि वैसे तो ये जेपी नड्डा का सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन संगठन के प्रमुख होने के नाते संगठन से जुड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. नड्डा यहां भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य प्रमुख नेताओं से संवाद भी कर सकते हैं. राठौड़ ने कहा कि इस दौरान सुशासन दिवस सहित संगठन से अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना : दरअसल, ग्रामीण इलाकों में ऐसा देखा जाता है कि ऐसे कई परिवार है जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं होती है. इससे उनकी जमीन के स्वामित्व पर एक खतरा रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार 'स्वामित्व योजना' चला रही है. इसके तहत गांव के उन लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल, 2020 को ग्रामीण परिवार प्रमाण पत्र (घरौनी) के नाम से की थी.