बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना AIIMS रेफर

Journalist Attacked In Nalanda: बिहार के नालंदा में पत्रकार पर हमला की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पत्रकार को नालंदा से पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 11:04 AM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में पत्रकार को गोली मारने की घटना सामने आयी है. बेफौफ बदमाशों ने सरेराह पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है.

राजगीर से लौटने के दौरान हमलाः घटना की जानकारी जिले में आग की तरह फैल गई. जिले के पत्रकार सहित दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टीवी चैनल के पूर्व पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पत्नी के साथ राजगीर से बिहाशरीफ घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

पहले से घात लगाए अपराधियों ने मारी गोलीः परिजनों के मुताबितक अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार दंपत्ति की गाड़ी को दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपड़तल चौक के पास ओवरटेक कर रोका और गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंच घायल पत्रकार का हालचाल जाना. एसपी ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है.

"किसी तरह के कोई विवाद का पता नहीं चला है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. उनकी पत्नी से भी बात करने की कोशिश हो रही. जल्द ही मामला स्पष्ट तौर पर सामने आ जाएगा. बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. "-अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

यह भी पढ़ेंः

Rohtas Crime: रोहतास में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने छीना मोबाइल, अस्पताल में एडमिट

Bihar Journalist Murder : बिहार में पत्रकार की हत्या, घर में 4 अपराधी घुसे और जगाकर मार दी गोली

Last Updated : Mar 18, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details