मसूरी/अल्मोड़ा: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टिहरी संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विशाल रोड शो किया. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है. इस बार टिहरी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन भारी मतों से जीत हासिल करने जा रही है. संसदीय क्षेत्र की जनता ने विश्वास पैदा कर दिया है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र के साथ देश में परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कहा सदन में सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे और सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही भाजपा सरकार द्वारा किए गए सभी घोटालों की जांच बैठाकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश को इस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि देश गरीब होता जा रहा है और कुछ उद्योगपतियों को अमीर बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस से मसूरी के विधायक थे, तो उनको उत्तराखंड में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला था और अब वह जनता के सहयोग से सांसद बनेंगे जा रहे हैं.
जोत सिंह गुनसोला ने बीजेपी के 400 पार नारे पर तंज करते हुए कहा कि जो समीकरण दिख रहे हैं, उसके हिसाब से भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 180 सीटें भी नहीं जीत रहे हैं. कहा कि 300 सीटों में भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन की आमने-सामने की टक्कर है. उन्होंने कहा कि पहले सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ते थे, जिससे वोट बंट जाते थे, लेकिन इस बार इंडियन गठबंधन का मजबूत गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार का कोई मौका नहीं मिलेगा.