झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक की पहली संयुक्त प्रेस वार्ता, बताया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक की पहली संयुक्त प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी गई.

india-block-gbm-press-conference-announced-all-seat-candidate-ranchi
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद INDIA ब्लॉक के सभी पार्टी के नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 5:31 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को है. उससे पहले शनिवार को रांची के प्रेस क्लब में पहली बार इंडिया ब्लॉक में शामिल चार दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई माले ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.

इस मीडिया संवाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने पहली बार सीट शेयरिंग के नंबर बताए. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में झामुमो को 43, कांग्रेस को 29, राजद को 6 और माले को 3 सीट मिली है.

इंडिया ब्लॉक की संयुक्त प्रेस वार्ता (ईटीवी भारत)

धनवार में फ्रेंडली फाइट और विश्रामपुर-छतरपुर में सर्वमान्य रास्ते की तलाश

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो पहले चरण में 23 और दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. माले को 3 सीट निरसा, सिंदरी और बगोदर मिली है जबकि धनवार में दोस्ताना संघर्ष होगा. इंडिया ब्लॉक की पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अभी कांग्रेस 30 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, बिश्रामपुर और छतरपुर में राजद और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में कोई सर्वमान्य रास्ता निकालने का शीर्ष नेताओं की ओर से प्रयास जारी है.

लालू यादव ने त्याग किया है- अनिता यादव

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल झारखंड राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि राज्य में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनके नेता लालू प्रसाद यादव ने फिर त्याग किया है. पुरानी बातों को भुलाकर हम सब एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे और फिर से राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी.

अडानी खंड न बनें झारखंड इसलिए हमारी एकता जरूरी- माले

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता में सीपीआई माले के सेंट्रल कमेटी सदस्य शुवेन्दु सेन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य झारखंड को अडानी लैंड बनाने का है. इसलिए उसके नेताओं का यहां जमावड़ा लगा है, हमारी एकता इस राज्य को अडानी लैंड बनने से बचाने की है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने थामा झामुमो का दामन, विदाई से पहले किया भावनात्मक पोस्ट

Jharkhand Election 2024: अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

Jharkhand Election 2024: जहां पहले था खौफ का साम्राज्य, अब वहां बैखौफ होकर प्रत्याशी करते हैं चुनाव प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details