जोहार तिरंगा: तिरंगा गाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने मिलाया सुर, कैलाश खेर ने कहा- लगा गाय गाना गा रही है - Johar Tiranga - JOHAR TIRANGA
Johar Tiranga program, Independence Day 2024, Kailash Kher रायपुर में स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले मंगलवार को जोहार तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर पहुंचे. उनके देशभक्ति गीतों ने लोगों का मन मोह लिया. Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के मशहूर गायक कैलाश खेर और साथियों ने देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी. राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् और जान है हमारी है तिरंगा गीत पर सीएम विष्णुदेव साय सहित मौजदू लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोेत होकर सुर से सुर मिलाया. सीएम साय के सुर में सुर मिलने पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "मानो गाय गाना गा रही हो."
जोहार तिरंगा कार्यक्रम में सीएम साय ने कैलाश खेर के साथ मिलाया सुर (ETV Bharat Chhattisgarh)
जोहार तिरंगा कार्यक्रम में सीएम साय: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जोहार तिरंगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में तिरंगा सप्ताह मना रहे हैं, जो 9 अगस्त से शुरू हो चुका है और देश के स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त तक चलेगा. इसी कड़ी में इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की कड़ी में तिरंगा सप्ताह के दौरान देशभर और छत्तीसगढ़ में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के शासकीय, अशासकीय संस्थानों और गांव और शहरों में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा मेला जैसे आयोजन किए जा रहे हैं."
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस से पहले जोहार तिरंगा कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
हर घर तिरंगा फहराने की अपील: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि "भारत के लाखों वीर सपूतों की कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली. हमारा तिरंगा मिला हमें इसे सहेज के रखना हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत मां के नाम पर एक पेड़ लगाने और संरक्षित करने को कहा." सीएम साय ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
जोहार तिरंगा कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि "राष्ट्रीयता किसी भी देश के प्राण और उसकी आत्मा होती है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश वासियों से आजादी के जश्न के लिए स्वतंत्रता सप्ताह मनाए और हर घर तिरंगा की अपील की है. हमें देशभक्ति के उत्साह के साथ तिरंगा सप्ताह और स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए." कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक किरण देव सिंह, राजेश मूणत, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए.