जोधपुर:राजस्थान में जोधपुरशहर के नजदीक टोल प्लाजा पर 21 अक्टूबर की रात को एसयूवी गाड़ी चालक के टक्कर मारने से गंभीर घायल हुए 24 साल के दीपक के ब्रेन डेड होने पर परिजनों की सहमति से उसके शरीर के अंग दान किए गए हैं. जोधपुर एम्स में दीपक का लिवर किसी जरूरतमंद को लगया जा रहा है. जबकि एक किडनी और पेनक्रियाज पीजीआई चंडीगढ़ जाएगा और एक किडनी आईएलएसबी हॉस्पिटल दिल्ली जाएगी.
एम्स के किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. एएस संधू ने बताया कि डोनर के परिजनों ने बहुत संयम रखते हुए ऑर्गन डोनेशन की सहमति दी है. हम उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं. दीपक के परिजनों ने बताया कि वह 27 अगस्त से ही डांगियावास टोल प्लाजा पर काम कर रहा था. उसका एम्स में उपचार चल रहा था. हमें एम्स के डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी ब्रेन डेड हो गई है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश देवनानी ने बताया कि ब्रेन डेड को लेकर हम 'सोटो' के साथ मिलकर जागरूकता बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना है.