राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जसवंत थड़ा पर सागर राम के भक्ति संगीत के साथ हुआ फेस्टिवल का आगाज, देर रात गूंजी जुगलबंदी - SACRED SPIRIT FESTIVAL 2025

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 2025 का आगाज. मदन गोपाल, वीणा वादक एस. स्वामीनाथन की प्रस्तुति और संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति रहा आकर्षण का केंद्र.

Sacred Spirit Festival
सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 2025 का आगाज (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 10:46 PM IST

जोधपुर: मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 2025' के तहत शुक्रवार को प्रातः से देर तक तक मेहरानगढ़ दुर्ग में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए. शुक्रवार रात देशी-विदेशी साज पर नृत्य की अद्भुत जुगलबंदी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूर्व महाराजा गजसिंह के मुख्य संरक्षण में आयोजित फेस्टिवल का आगाज सुबह जसवन्तथड़ा पर सागर राम व साथी कलाकारों द्वारा राजस्थानी भक्ति संगीत की प्रस्तुति के साथ भोर की शुरुआत हुई.

चोखेलाव बाग में मदन गोपाल सिंह व साथी कलाकारों द्वारा सांग्स ऑफ विजडम की प्रस्तुति, बाड़मेर के कलाकारों दारिया एव कलाम द्वारा भजन प्रस्तुति, चोखेलाव बाग में ही तंजुर, तमिलनाडु के एस. स्वामीनाथन द्वारा मनमोहक वीणा वादन किया गया. बाद में साथ ही पुलियाट्टम टाइगर डांस प्रस्तुत किया गया, जो आदिवासी जनजातियों की जीवित प्रथाओं को उजागर करता है. मांगणियार व लंगा कलाकारों द्वारा चिल्ड्रन ऑफ टूडे म्युजिषियन्स ऑफ टुमारो के तहत संगीत की प्रस्तुति दी गई. जसवन्त थड़ा पर कर्नाटक की कलाकारों रंजिनी व गायत्री द्वारा कर्नाटक के संगीत का गायन प्रस्तुत किया गया.

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 2025 (ETV Bharat Jodhpur)

कोर्ट यार्ड में विदेशी कलाकारों ने बांधा शमा : विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति के तहत जनाना कोर्टयार्ड में घाना के कलाकार ओसेई क्वामे कोरानके व साथी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. रात 'ए जिप्सी एण्ड डांस जर्नी फ्रॉम सेविले टू राजस्थान' के तहत विदेशी कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही. मेहरानगढ़़ म्युजियम ट्रस्ट के महाप्रबन्धक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन प्रातः से रात्रि तक देशी-विदेशी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों दर्षकों की वाहवाही लूटी एवं उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया.

पढ़ें :16वां 'सेक्रेड स्पिरिट' फेस्टिवल कल से, देश-विदेश के कलाकार देंगे संगीतमय प्रस्तुतियां - SACRED SPIRIT FESTIVAL IN JODHPUR

शनिवार को यह रहेगा खास : फेस्टिवल में शनिवार सुबह जसवन्त थड़ा झील पर प्रातः 7.00 बजे मॉर्निंग खयाल महफील के तहत जयपुर के गायक मोहम्मद अमान खान, मुजफ्फर रहमान, तबला व आलोक भट्ट द्वारा सितार के साथ संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. पूरे दिन अलग-अलग सत्रों मे संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी. शाम 7.30 बजे जनाना ड्योढ़ी कोर्टयार्ड में दी डूडूक्नर एन्सेम्बल के तहत प्रसिद्ध अर्मेनियाई डुडुक वादक, शिक्षक और आविष्कारक जॉर्जी मिनासोव प्रस्तुति देंगे. रात को जनाना ड्योढ़ी कोर्टयार्ड़ में शनिवार की अन्तिम प्रस्तुति में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिनमें आत्मा स्पिरिट के तहत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति, महिला कलाकार द्वारा सूफी संगीत की प्रस्तुति, राजस्थान का पारम्परिक लोक नृत्य तेरह ताली सहित इटली के कलाकार डेविड एम्ब्रोगियो द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details