राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब जोधपुर रेलवे स्टेशन पर होंगे 6 प्लेटफॉर्म, एक नए प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू - JODHPUR RAILWAY STATION

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 32 करोड़ रुपए की लागत से नए प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू हो गया है. यह एक वर्ष में बनकर तैयार होगा.

Jodhpur Railway Station
जोधपुर रेलवे स्टेशन (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 8:05 PM IST

जोधपुर:रेलवे ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक नए प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू कर दिया है. यह 32 करोड़ रुपए की लागत से एक वर्ष में तैयार होगा. इसमें नया 6 नंबर प्लेटफॉर्म लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड कोर्ट व अन्य अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों और गुड्स ट्रेनों के लगातार बढ़ते यातायात के मद्देनजर पिछले लंबे समय से अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसके लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसके मंजूर होते ही काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति यूनिट) अशोक कुमार धाकड़ ने रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म के निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

पढ़ें: 500 करोड़ की लागत से होगा जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, PM मोदी ने किया शिलान्यास

सुधरेंगे मौजूदा प्लेटफॉर्म: डीआरएम ने बताया कि रेलवे की गति शक्ति यूनिट के माध्यम से प्लेटफॉर्म संख्या 6 के निर्माण के साथ ही पहले से निर्मित प्लेटफार्म 4 और 5 की लंबाई भी 580 मीटर व चौड़ाई निर्धारित मानकों के अनुरूप 10 मीटर हो जाएगी, जिससे यात्रियों को डिब्बों से उतरने व चढ़ने में आसानी होगी. मौजूदा समय में प्लेटफॉर्म 4 व 5 की चौड़ाई दोनों छोरों पर काफी कम है, जिससे ट्रेनों के आगमन पर यात्रियों को काफी असुविधा होती है. अब चौड़ाई पूरी होने से न सिर्फ इस समस्या से मुक्ति मिलेगी, बल्कि प्लेटफार्म पर शेल्टर स्थापित कर उन्हें धूप और बारिश से बचाया भी जा सकेगा.

फुल लैंथ के होंगे नए प्लेटफॉर्म : सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बनने जा रहे एक नए प्लेटफॉर्म पूरी क्षमता और लंबाई-चौड़ाई वाला होगा, जिसके लिए वृहद यार्ड रिमॉडलिंग किया जा रहा है. नव निर्माण और विद्युतीकृत यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पास ही स्थित रेलवे वर्कशॉप की जमीन काम में ली जा रही है. इसके लिए रेलवे के क्वाटर्स तथा बंगलों की दीवार तोड़कर नए प्लेटफॉर्म के लिए उचित जगह बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details