जोधपुर.चौपासनी थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश महिपाल चारण को पकड़ने में सफलता हासिल की है. महिपाल पर थाना क्षेत्र में कपड़ों से भरे ट्रक को लूटने का आरोप है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए थी. इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इसके चलते उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
डीसीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर लगाई गई थी. उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है. महिपाल चारण ने साल 2022 में ट्रक लूटा था. इसके खिलाफ उसकी पत्नी ने भी मामला दर्ज करवा रखा है. वांछित अपराधिकयों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा.