राजस्थान

rajasthan

रील का बुखार : सड़कों पर बाइक से स्टंट, पुलिस ने निकाली हेकड़ी - Reel fever in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 2:01 PM IST

जोधपुर में सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

UPLOADING BIKE STUNT REEL
सड़कों पर बाइक से स्टंट (social media)

सड़कों पर बाइक से स्टंट तो पुलिस ने निकाली हेकड़ी (VIDEO : ETV BHARAT)

जोधपुर. सोशल मीडिया पर अपने स्टंट की रील बनाकर डालने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के साथ-साथ यातायात पुलिस ने उसके चालान भी बनाए है.

दरअसल अपनी पावर बाइक से युवक बीच बाजार में स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील अपलोड करता था. रविवार को उसकी कई रीलों को एक साथ एक वीडियो में डाल कर किसी शख्स ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को टैग कर दिया, जिसमें वह बिना हेलमेट गाड़ी चलाता हुआ और यातायात नियमों का उल्लंघन करता नजर आया. जब स्टंट का वीडियो पुलिस कमिश्नर के एक्स हैंडल को टैग हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई.

सड़कों पर बाइक से स्टंट (social media)

इसे भी पढ़ें :मौत के मुंह में ले गया रील बनाने का शौक, वीडियो शूट करते हुए खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर - Travel Influencer Aanvi Kamdar

इसके बाद देवनगर थाना पुलिस ने तुरंत उसका पता कर युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी (ट्रैफिक) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि पावर बाइक पर स्टंट करने वाले की पहचान चांदणा भाखर हाल चौहाबो सेक्टर-18 निवासी खुशाल (26) के रूप में हुई है. उसे शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है. उल्लेखनीय है कि खुशाल ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शहर की सड़कों पर स्टंट के वीडियो पर अपलोड किए थे. पुलिस कमिश्नर ऑफिस को पता चलते है डीसीपी ऑफिस को ट्वीट कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इस पर पुलिस ने बाइक चालक का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें :नकली एके-47 राइफल और बॉडीगार्ड के साथ बनाई रील, पुलिस ने इस इंफ्लुएंसर को किया गिरफ्तार - Arun Katare Arrested

Last Updated : Jul 22, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details