जोधपुर: नगर निगम दक्षिण का 843 करोड़ का बजट बुधवार को थोड़ी देर चर्चा के बाद पारित हो गया. महापौर वनिता सेठ का इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट था. बजट में पर्यटक स्थलों पर पिंक टॉयलेट और निगम क्षेत्र की सभी निजी सर्विसेज के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करने का निर्णय किया गया. साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास तीस बीघा जमीन पर 1500 लोगों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बजट में किया गया. इसके अलावा बासनी बेंदा में एसटीपी बनाने, जेएनवीयू के नए कैंपस के सामने डेढ़ करोड़ की लागत से हरित क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की गई.
विधायक ने अपने ही बोर्ड की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल: निगम की बजट बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठते हुए कहा कि नक्शों के विपरीत निर्माण करने वाले और फायर की अनुपालना नहीं करने वाले भवनों को सीज कर उसकी फाइल जयपुर क्यों भेजी जाती है? जिस नियम से वहां से मुक्त होती है, वह यहां पर भी हो सकता है. विधायक ने कहा कि मधुबन क्षेत्र में सिटी सेंटर बनाया जाए. बाद में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया. विधायक ने यह भी पूछा कि माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास बनने वालो स्टेडियम के लिए बजट कितना और कहां से आएगा. इस पर महापौर ने कहा कि दस करोड़ से शुरू करेंगे. भंसाली ने कहा कि खाली बजट बनाना बंद करो. सही बजट बनाएं, जिसे क्रियान्वित किया जा सके. साथ ही उन्होंने ने गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी को अनुमति देने का मामला भी उठाया. किसी ने इसका जवाब नहीं दिया.
अखबारों की कटिंग गले में डालकर आए पार्षद: बजट बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने निगम क्षेत्र में फर्जी पट्टे जारी करने का मामला उठाया. इससे एक बारगी माहौल गरमा गया. नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह ने कहा कि न्यायालय में मामला गया है. कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है. फिर भी उन पर अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है. कांग्रेस पार्षद अखबारों की कटिंग गले में डाल कर आए. भाजपा के रेवत सिंह ने कहा कि कई कॉलोनियों में तीन-चार पट्टे जारी कर आगे काम रोक दिया गया. लोग परेशान हो रहे हैं. महापौर ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
पर्यटकों को श्वान के काटने का मामला उठा: भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही दलों के पार्षदों ने शहर में आवारा श्वान के आतंक का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने कहा कि आवारा श्वान स्थानीय नागरिकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी काट रहे हैं. कांग्रेस के नरेश जोशी ने घोषणा की कि कांग्रेस के प्रत्येक पार्षद की ओर से अपने फंड से एक एक लाख रुपए श्वान नियंत्रण के लिए देने के लिए तैयार हैं. जोशी ने कहा कि श्वान नसबंदी कैंप बंद हो गए हैं. भाजपा के प्रदीप बेनीवाल ने कहा कि श्वान पकड़ने वाले दस्ते अमानवीय तरीके से उन्हें पकड़ते है. इसमें सुधार करते हुए इन पर नियंत्रण की आवश्यकता है. जिससे शहर की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब नहीं हो.