जोधपुर: जोधपुर के दोनों नगर निगम उत्तर व दक्षिण संयुक्त रूप से दशहरा महोत्सव मना रहे हैं. निमंत्रण भी संयुक्त रूप से भेजे गए हैं. लेकिन निमंत्रण में पहली बार अतिथियों के नाम छापने से विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में जब पूर्व सीएम अशोक गहलोत जोधपुर आए थे, तो दक्षिण की महापौर वनीता सेठ और कुंति देवड़ा ने जो निमंत्रण गहलोत को दिया उसमें किसी का नाम नहीं था. लेकिन बाद में जब निमंत्रण सामने आए, तो उनमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्य अतिथि, पूर्व महाराज गजसिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने नाम विशिष्ठ अतिथि के रूप में छापे गए. दोनों तरह के कार्ड सार्वजनिक हो गए, जो अब चर्चा में बने हुए हैं.
इसको लेकर उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा का कहना है कि निगम में पहली बार ऐसा हुआ है कि दशहरा उत्सव के निमंत्रण में अतिथियों के नाम छापे गए. देवड़ा ने कहा कि जब पूर्व सीएम को निमंत्रण पत्र दिया गया, तब किसी के नाम नहीं थे. अब दो दिन पहले जो निमंत्रण पत्र आए हैं, उनमें अतिथियों के नाम हैं. उन्होंने इसको लेकर दक्षिण की महापौर वनीता सेठ से आपति भी जताई. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उल्लेखनीय है कि दक्षिण निगम का बोर्ड भाजपा शासित है जबकि उत्तर का कांग्रेस शासित है. पांच साल गहलोत सीएम रहे, तो उत्तर नगर निगम की तूती बोलती थी. लेकिन अब प्रदेश में सत्ता बदली तो हालात बदल गए.