जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में पीएसएम विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने सम्पत्ति विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. उनकी शनिवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई. चिकित्सक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
शास्त्रीनगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवडा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग में कार्यरत 48 वर्षीय सीनियर रेजिडेंट तरुण कुमार अपनी पत्नी के साथ डीआरडीए कॉलोनी में रहते थे. शुक्रवार रात को उन्होंने घर पर कुछ खा लिया. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकी पत्नी उन्हें एमडीएम अस्पताल लेकर आई. अस्पताल में धीरे धीरे उनकी हालत खराब होने लगी. डॉक्टरों ने बचाने के प्रयास किए, लेकिन शनिवार तड़के तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें:'वो ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर ले', सलमान खान फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन के परिवार ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
तीन दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन: साथी चिकित्सकों ने बताया कि तरुण ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था. तरुण कुमार मूलत: भीनमाल के रहने वाले थे. उनकी पत्नी रक्षा प्रयोगशाला में वैज्ञानिक हैं. दोनों विभागीय कॉलोनी में रहते थे.
चल रहा था सम्पत्ति विवाद: तरुण के अपने भाई से संपति को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर उनके छोटे भाई जगदीश परमार ने 28 अप्रेल को भीनमाल थाने में एक मामला भी दर्ज करवाया था. इसमें कहा गया था कि उसके दो ही पुत्रियां है, जिसके चलते मेरे भाई नरपत ओर डॉ तरुण हमारी पुश्तैनी संपति हथियाने की फिराक में हैं. गत 28 अप्रैल को दोनों भाई मेरे घर में घुस गए और हमला कर दिया. जगदीश ने आरोप लगाया कि उसके कैंसर का आपरेशन हो रखा है. उसी जगह पर वार कर लहुलूहान कर दिया. इस एफआईआर के बाद से डॉ तरुण परमार तनाव में रहने लगे थे.