जोधपुर: सूर्यनगरी अपणायत का शहर है. यहां लोगों में आपसी सद्भाव गजब का है, लेकिन कुछ दिनों से यहां पर बालिकाओं व महिलाअेां के साथ अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार तो एक साथ चार घटनाएं सामने आईं हैं. इनमें पहली घटना महात्मा गांधी अस्पताल की थी, जबकि दूसरी घटना और ज्यादा भयावह है, जिसमें महज एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का आरोप का मामला समाने आया है. तीसरी घटना महामंदिर थाना क्षेत्र की है, जिसमें सोमवार रात को एक युवती के साथ छेडछाड का केस दर्ज हुआ है. जबकि चौथा मामला विवेक विहार थाने का है, जिसमें एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
एम्स में बनाया मेडिकल बोर्ड : बोरानाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर परिजनों ने सूचना दी कि उनकी एक साल की बेटी के साथ किराएदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया है. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जिन दो युवकों पर आरोप लगाया उनको डिटेन किया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्ची सीढ़ी से गिर गई थी. हमने उसे उठाकर परिजनों को सौंपा है. डीसीपी राजर्षि ने बताया कि गिरने से बच्ची के नाक के पास खून आ गया था. परिजनों के कहने पर हमने एम्स में मेडिकल बोर्ड से उसकी जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. विवेक विहार थाने में विवाहिता द्वारा आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दर्ज करवाए गए मामले पर पुलिस ने बताया कि 2021 की घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.