छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर, बलौदाबाजार, नारायणपुर और सुकमा में वैकेंसी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर है.सुकमा, नारायणपुर और बलौदाबाजार में जॉब निकले हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Jobs in Chhattisgarh
सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर/बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बस्तर और बलौदाबाजार के सरकारी विभाग में वैकेंसी निकली है. जिसके लिए आवेदन मंगवाएं गए हैं. नारायणपुर जिले में पीएम श्री योजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा 2024-25 पीएम श्री स्कूल पोटा केबिन ओरछा, जिला नारायणपुर के लिए स्पेशल एजुकेटर की जॉब निकली है. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग के लिए स्पेशल एजुकेटर के पदों भर्ती के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन मंगवाए गए हैं.

भर्ती की पूरी डिटेल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

रिक्तियों का विवरण

पद का नाम – स्पेशल एजुकेटर

संख्या – 04 पद

वेतनमान :- चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त 20,000 रुपए वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा

शैक्षणिक योग्यता : स्नातकोत्तर से साथ डीएड/बीएड की उपाधि

आयु सीमा : 18 से 35 वर्ष

आवेदन फॉर्म कैसे भरे- आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला- नारायणपुर छत्तीसगढ़ पिन कोड- 494661 के नाम से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के प्रेषित कर सकते हैं. कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

सुकमा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में जिला परियोजना समन्वयक के लिए भर्ती निकली है. इस पद के लिए 21 अक्टूबर 2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना पूरा नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता जैसे दस्तावेजों की कॉपी आवेदन पत्र के साथ मौके पर जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं. अपने साथ दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो सहित दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा.

भर्ती की पूरी डिटेल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्त पद का विवरण

पद का नाम : जिला परियोजना समन्वयक

संख्या : 01 पद अनारक्षित

योग्यता :बीई / बीटेक / आईटी / डिप्लोमा / डिग्री या समकक्ष की उपाधि

आयु सीमा :01 जनवरी 2024 की स्थिति में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष

वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त संविदा वेतन हर महीने 35000 रुपए दिए जाएंगे.

बलौदाबाजार-भाटापारा-जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों,विषयों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरुद्ध सत्र 2024-25 सेशल में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. अभ्यर्थी 18 अक्टूबर 2024 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जमा कर सकते हैं.

रिक्त पदों की जानकारी –

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कसडोल ( कोपा ) – 01 पद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिमगा ( कोपा ) – 01 पद, विद्युतकार – 01 पद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भाटापारा ( वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस ) – 01 पद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार फीटर – 02 पद

विद्युतकार – 01 पद

ड्राइवर कम मैकेनिक – 01 पद

डीजल मैकेनिक – 01 पद

भर्ती की पूरी डिटेल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

योग्यता :मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं उत्तीर्ण साथ में सम्बंधित विषय में आईटीआई की उपाधि

वेतनमान :चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 15000 रूपए की मासिक सैलरी

आवेदन फॉर्म कैसे भरे :आवेदन दिनांक 18 अक्टूबर समय सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म के साथ अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न करना अनिवार्य है.अंतिम तिथि के बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया :अभ्यर्थियों का चयन तकनीकी योग्यता के अंकों के आधार पर किया जाएगा.

कोरिया और जशपुर में हो रही आंगनबाड़ी में भर्ती, इन पदों के लिए करिए अप्लाई
छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा मौका, 15 अक्टूबर को रोजगार मेला में होगी बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी, 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details