देहरादून:उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य के कुल 692 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें पात्र अभ्यर्थी पब्लिक सर्विस कमिशन उत्तराखंड की वेबसाइट पर 3 अप्रैल तक अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 692 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग द्वारा यह आवेदन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य पद हेतु आमंत्रित किए गए हैं. इसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के रिक्त कुल 692 पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा और इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों के लिए विज्ञापन की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है जबकि आवेदन करने और इसकी अंतिम तारीख भी आयोग द्वारा तय कर दी गई है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 14 मार्च से अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. देखा जाए तो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कुल करीब 20 दिनों का समय दिया है इस तरह अभ्यर्थी 3 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2024 रखी गई है.
लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले सेवा शर्तों को जानने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विभिन्न जानकारियां को ले सकते हैं. आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है. उधर माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में खाली पदों पर भर्ती से युवाओं को भी एक बड़ा मौका दिया जा रहा है. इन पदों पर भारती के लिए सीमित विभागीय परीक्षा करवाई जाएगी जिसके जरिए ही अभ्यर्थी इन पदों में चयन हेतु शामिल हो सकेंगे.
पढ़ें-