वाराणसी: यदि आप पूर्वोत्तर रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे में दो पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. जिसके तहत इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर के इस इंटरव्यू में अपने सहभागिता दर्ज करा सकते हैं. इन पदों के लिए 18 और 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे इंटरव्यू होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में संविदा के आधार पर सीएमपी जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर एवं अंशकालिका दंत चिकित्सक के पद के लिए उचित अभ्यर्थियों की आवश्यकता है. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा सोमवार 16 दिसंबर एवं बुधवार 18 दिसंबर को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इन दोनों पदों के लिए आवेदन पत्र एवं योग्यताएं रेलवे की वेबसाइट https://www.ner.indiarirailways.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है.
इन दो पदों पर होगा इंटरव्यू:इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संविदा के आधार पर 01 पद (OBC) पूर्णकालिक पैक्टिशनर (सामान्य ड्यूटी) एवं अंश कालिका दन्त चिकित्सक(पार्ट टाइम) के लिए नियुक्ति की जानी है. जिसके लिए वाक इन इंटरव्यू 16 एवं 18 दिसंबर को सुबह 10 एवं 09 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा.
ये होगा सैलरी:उन्होंने बताया कि, मेडिकल प्रेक्टिशनर को वाराणसी मंडल के क्षेत्राधिकार में कहीं पर भी पदस्थ किये जाने का अधिकार रेल प्रशासन का होगा. मेडिकल प्रेक्टिशनर जी.डी.एम.ओ. को 95000/- मकान किराया भत्ता एवं परिवहन भत्ता सहित प्रतिमाह की दर से देय होगा. पूर्वनियोजित सेवानिवृत चिकित्सकों का मासिक पारिश्रमिक 46000/- प्रतिमाह होगा (रेमूनेरेसन + पेंशन का योग किसी भी स्थिति में भू०पू० चिकित्सक द्वारा प्राप्त किये गये अंतिम माह के वेतन से अधिक नहीं होगा. शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार की प्रत्येक पद सामने अंकित योग्यता पूर्ण होनी चाहिए तथा भारतीय चिकित्सा परिषद या किसी राज्य चिकित्सा परिषद के साथ वैध रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
ये दस्तावेज है ज़रूरी:इस इंटरव्यू में सभी मूल प्रमाण दस्तावेज लाना आवश्यक है. आयु सीमा- दिनांक 01.12.2024 की तिथि तक अधिकतम आयु 53 वर्ष के अधिक आयु का नहीं होना चाहिए. अ.जा./अ.ज.जा. संवर्ग के अभ्यर्थी को 05 वर्ष तथा अति पिछड़ी जाती संवर्ग को 03 वर्ष की छूट होगी. सेवानिवृत रेलवे चिकित्सकों हेतु आयु सीमा 67 वर्ष तक होगी.चयन के समय आई.सी.यू./ क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्य का अनुभव रखने वाले एवं चेस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
अन्य सरकारी संस्थान में कार्यरत चिकित्सक को अपने विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र वाक-इन-इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निर्धारित आवेदन पत्र भर कर सभी वांछित प्रपत्रों की हस्ताक्षरित प्रतिलिपियों के साथ सुबह 9 बजे से 12 बजे तक उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है.
पार्ट टाइम पोस्ट के लिए ये है जरूरी नियम:वहीं संविदा के आधार पर अंश कालिका दन्त चिकित्सक(पार्ट टाईम) के लिए 01 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर इंटरव्यू होगा. जहां एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उम्मीदवारी समाप्त हो जायेगी. इस पद के लिए सेवानिवृत चिकित्सक राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के सेवानिवृत अधिकारी जो कि 67 वर्ष से कम आयु के है तथा शारीरिक रुप से उपयुक्त है, वे भी आवेदन कर सकते है.