शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार के प्रयासों से विदेशों में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुल गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कम पढ़े-लिखे से लेकर उच्च शिक्षित युवाओं के पास विदेशों में नौकरी प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध है. जिससे अब हजारों युवाओं का विदेशों में नौकरी पाने का सपना साकार हो रहा है. इसके लिए श्रम एवं रोजगार विभाग एवं ओवरसीज प्लेसमेंट हिमाचल को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंसी ईपीएस फैसिलिटीज सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिए यूएई में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए डिमांड प्राप्त हुई है.
विदेश में इस कंपनी में भरे जाएंगे पद
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के परमाणु ऊर्जा संयंत्र व प्रोविंस स्कूल (रियल एस्टेट कंपनी) में तकनीकी और गैर तकनीकी वर्ग में ये पद भरे जाएंगे. चयनित हुए तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों को प्रतिमाह 22,800 रुपये से लेकर 1,14,450 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. अबू धाबी में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी. अबू धाबी स्टैंपिंग वीजा के लिए अभ्यर्थियों को दिल्ली में मेडिकल एग्जामिनेशन और वीजा स्टाम्पिंग के लिए जाना होगा.
आवेदकों के लिए योग्यता
- दसवीं पास
- आईटीआई इलेक्ट्रिशियन
- कारपेंटर
- प्लंबर
- लिफ्ट व मशीन ऑपरेटर
- सहायक तकनीशियन
- पेंटर
- अंग्रेजी का आधारभूत ज्ञान
- वैध पासपोर्ट
- आयु सीमा 21-40 साल