धमतरी:अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश है तो फिर देर मत करिए. जिला पंचायत धमतरी में 4 पदों के लिए इंटरव्यू होने जा रहा है. जिन 4 पदों पर साक्षात्कार होने हैं उनमें सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, विकास खंड समन्वयक और तकनीकी सहायक का पद शामिल है. चारों पदों के लिए योग्यता के हिसाब से इंटरव्यू आयोजित किए गए हैं. लेखापाल पद के लिए सिर्फ साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया गया है.
सहायक प्रोग्रामर के पद के लिए साक्षात्कार: इस पद के लिए 3 दिसंबर 2024 को साक्षात्कार आयोजित किया गया है. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अभ्यर्थियों की मेरिट सूची की जांच पड़ताल की जाएगी. सुबह 11 बजे लेकर 12 बजे दोपहर तक मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. दोपहर 2 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा.
लेखापाल पद के लिए परीक्षा: लेखापाल पद के लिए सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक मेरिट सूची की जांच होगी. सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक प्रायोगिक परीक्षा होगी. दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मेरिट सूची में आए अभ्यर्थियों के चयन पर चर्चा होगी. लेखापाल पद के लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रखा गया है.