सारंगढ़ बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे होने को हैं. राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की तरफ से कई विभागों में भर्तियां हो रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ पुलिस, जल एवं सिचाई विभाग, पीएम आवास मित्र और ग्रामीण विकास विभाग में सरकार ने भर्तियां निकाली. कई अन्य विभागों में भी भर्तियां निकाली जा रही है. इसी क्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के तहत वैकेंसी प्रशासन ने निकाली है.
कितने पदों पर निकली भर्तियां?: सारंगढ़ जिला प्रशासन ने कुल 7 पदों पर वैकेंसी निकाली है. छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से यह वैकेंसी निकाली गई है. पांच दिसंबर 2024 को यह वैकेंसी निकली है. जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी से लेकर समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल और चपरासी तक के पद हैं. कुल सात हजार रुपये से लेकर 39100 रुपये तक वेतन निर्धारित किया गया है.