वाराणसी: रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यदि वह नौकरी की चाह रखते हैं, तो बनारस में उनके लिए एक सुनहरा मौका है. बनारस में दो दिवसीय सांसद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जहां पर युवाओं को 6 लाख रुपए तक के पैकेज की जॉब मिलेगी.
बता दें कि, वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन नए साल में 04 और 05 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन करने जा रहा है. इस मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 बहुप्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल होंगी.
इनमें मारुति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सल्यूशन प्रा.लि., फ्लिपकार्ट, एमाजॉन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे.के सीमेन्ट, एमआरएफ टायर, हैप्पी लाईफ शामिल हैं.