उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में आ रहीं 300 कंपनियां, 6 लाख रुपए तक का सैलरी पैकेज; नौकरी के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन - BANARAS EMPLOYMENT FAIR

पोर्टल पर अपनी डिटेल भरनी होगी. पढ़िए- दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए.

Etv Bharat
बनारस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

वाराणसी: रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यदि वह नौकरी की चाह रखते हैं, तो बनारस में उनके लिए एक सुनहरा मौका है. बनारस में दो दिवसीय सांसद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जहां पर युवाओं को 6 लाख रुपए तक के पैकेज की जॉब मिलेगी.

बता दें कि, वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन नए साल में 04 और 05 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन करने जा रहा है. इस मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 बहुप्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल होंगी.

इनमें मारुति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सल्यूशन प्रा.लि., फ्लिपकार्ट, एमाजॉन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे.के सीमेन्ट, एमआरएफ टायर, हैप्पी लाईफ शामिल हैं.

मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में 180000/- से 600000/- रुपए वार्षिक पैकेज पर कम्पनियों द्वारा युवाओं को नियुक्त किया जाएगा. काशी सांसद रोजगार मेला में प्रतिभाग व पंजीयन करने में किसी भी तरह से कोई परेशानी न होने पाए इसके लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया गया है. जहां पर अभ्यर्थी register.kashisansadrojgarmela.com पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता:रोजगार मेला-2025 में कक्षा-5/ कक्षा-8/हाईस्कूल/इण्टर/आईटीआई/डिप्लोमा/नर्सिग/फार्मेसी/स्नातक/परास्नातक/बीबीए/एमबीए/बीटेक/एमटेक किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःआज होगी साल की सबसे लंबी रात; दिन का उजाला रहेगा सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details