नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर रोजगार पाने के दरवाजे खुलने वाले हैं. दरअसल डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल शैक्षणिक सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए 24-25 अप्रैल को जॉब मेला आयोजित करने जा रहा है. इसमें यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं.
जॉब मेले में 20 से अधिक कंपनियों के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद इस सत्र के लिए एक अंतिम प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित किया जाएगा. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) से जुड़े अधिकारी के अनुसार, इस जॉब मेले में विद्यार्थियों को कंपनियों के सामने उपस्थित होने का मौका मिलेगा. मेले में आने के लिए सात अप्रैल तक कंपनियों को अपना पंजीकरण कराना है.
लगभग दो साल पहले डीयू में सीपीसी की ओर से इस तरह से जॉब मेले के आयोजन की शुरुआत की गई थी. इसमें यूजी-पीजी स्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी का मौका दिया जाता है. ज्यादा से ज्यादा छात्रों को नौकरी के अवसर मिले, इसके लिए एक छात्र एक से अधिक कंपनियों के समक्ष उपस्थित हो सकेगा. जॉब मेले में छात्रों को अच्छे सैलेरी पैकेज मिलने की संभावना है.
इस दौरान कंपनियां छात्रों को वार्षिक 3.5 लाख से लेकर आठ लाख रुपये तक के पैकेज की पेशकश कर सकती हैं. जॉब मेले में वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत अपना पंजीकरण कराया है. कंपनियों की ओर से चयनित होने और छात्र छात्राओं को फाइनल परीक्षाओं के बाद जून-जुलाई से नियुक्ति दी जा सकती है.