उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर! मेरठ में रोजगार मेला, टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियां देंगी नौकरियों का ऑफर - meerut Job fair

मेरठ के बेरोजगारों के लिए आज बड़ा मौका है. अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

े
्ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 11:45 AM IST

मेरठः मेरठ के बेरोजगारों के लिए आज बड़ा मौका है. आज उनकी नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. जिले में आज बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई कंपनियां भाग लेंगी और नौकरी का ऑफर देंगी.

मेरठ में बुधवार को जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किया जाएगा. बेरोजगार युवक और युवती यहां आकर आवेदन कर सकते हैं और इंटरव्यू दे सकते हैं. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि सरकार की कोशिश हैं कि सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र की कम्पनियों में भी जरूरतमंदों को नौकरियां मिल सकें. उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ प्राइवेट कम्पनियों से सम्पर्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि आज 50 से अधिक पदों के लिए युवाओं के इंटरव्यू लिए जाएंगे. नौकरी टेलीकॉम सेक्टर में ऑफर की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन युवकों को नौकरी ऑफर की जाएगी उन्हें 10 से 20 हजार प्रति माह तक का वेतनमान दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आज कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में ही टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के इंटरव्यू लेंगे. ऑन स्पॉट ही ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिए जाएंगे. बताया गया कि मेले में भाग लेने के लिए https://sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन कराना होगा. उन्होंने बताया कि आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाना अनिवार्य है.

Last Updated : Mar 13, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details