झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल से बीजेपी के खिलाफ न्याय यात्रा निकालेगा जेएमएम, बैठक में बनाई रणनीति - बीजेपी के खिलाफ न्याय यात्रा

Nyay Yatra against BJP in Bokaro. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झामुमो कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. झामुमो का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईडी हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है. इसके विरोध में बोकारो के झामुमो कार्यकर्ता कल से न्याय यात्रा निकालेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-bok-01-jmmwilltakeoutnyayyatraagainstbjpfromsunday-10031_10022024134533_1002f_1707552933_15.jpg
JMM Will Take Out Nyay Yatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 2:50 PM IST

बोकारो:जिले के सर्किट हाउस में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक के दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि कल से यानी तिलका मांझी की जयंती के दिन से झामुमो के कार्यकर्ता गांव-गांव न्याय यात्रा निकालेंगे. यह जानकारी बैठक में शामिल राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने दी.

केंद्र के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी कर रही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रताड़ितः योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का काम एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को कठपुतली बना दिया है और उसका लगातार दुरुपयोग कर विपक्ष समेत अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.

न्याय यात्रा निकाल कर जनता को दी जाएगी भाजपा के कारनामों की जानकारी-योगेंद्रः राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने आगे कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को भाजपा द्वारा परेशान करने के खिलाफ यह न्याय यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत रविवार से की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिना सबूत के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है, यह सबसे बड़ा उदाहरण है. जनता इन सारी चीजों को समझ रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जेएमएम को इस न्याय यात्रा के दौरान जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details