रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. राज्य की राजनीति में सक्रिय दल के नेताओं के बयान न सिर्फ तल्ख होते जा रहे हैं बल्कि ऐसे ऐसे मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं जिससे झारखंडवासियों का भावनात्मक लगाव हो.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विजयादशमी के दिन ही राज्य की राजनीति में बाहरी मुख्यमंत्री का मुद्दा को उठाकर राज्य के लोगों को सावधान किया. साथ ही ये कहा है कि अगर गलती से भी भाजपा सत्ता में आ गयी तो यूपी-बिहार वालों को मुख्यमंत्री बना देगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि 2014 में राज्य की जनता देख चुकी है. उस समय कैसे बहुमत मिलने पर इन लोगों ने झारखंड की माटी के बेटे की जगह छत्तीसगढ़ से आयातित नेता के हाथों में राज्य की कमान सौंप दी थी.
मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव मैदान में उतरने का चैलेंज
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह नेतृत्व की घोषणा कर दें कि किसके हाथों में बागडोर सौपेंगे. हालांकि ऐसा होने नहीं जा रहा है लेकिन अगर गलती से भी इन्हें मौका मिल गया तो ये यूपी और बिहार के नेता को सीएम बना देंगे. यह बात राज्य आदिवासी, मूलवासी और अन्य माटी पुत्रों को समझना होगा.
जनता के मुद्दों और सवालों से बचने के लिए इस तरह की अनर्गल बातें- प्रदीप सिन्हा
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को राज्य में नेतृत्व का चेहरा घोषित करने की झामुमो की चुनौती पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही झामुमो का झारखंड और झारखंडी प्रेम दिखता है. उन्हें हमारी चिंता छोड़ खुद की चिंता करनी चाहिए क्योंकि जब हमारी पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलेगा तो हम तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा.