रांची: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. सोमवार दोपहर में राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में भी सहमति बनी. दूसरी ओर सीपीआई माले ने भी कांके रोड मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद छह विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी जता दी है.
ऐसे में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि अभी गठबंधन में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. इसके बाद जो भी फैसला होगा उसे मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर जो भी खबरें मीडिया में आ रही है वह सही नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की व्यस्तता की वजह से वार्ता पूरी नहीं हो पाई है. विनोद पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के रांची लौटने पर एक दौर की और वार्ता होगी, उसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.
उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं हुई
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झामुमो उम्मीदवार को लेकर जो एक सूची सोशल मीडिया में जारी की गई है उससे पार्टी का कोई वास्ता नहीं है. हम जब लिस्ट जारी करेंगे तो वो सबके सामने होगा और मीडिया के सामने इसे जारी करेंगे.