झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं के बयान से झारखंड की हवा में जहर की बू आने लगी है, इन राज्यों के मदरसों को लेकर पार्टी स्टैंड करें साफ: झामुमो - JMM targeted BJP regarding Muslims - JMM TARGETED BJP REGARDING MUSLIMS

JMM targeted BJP regarding Muslims. झामुमो ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. झामुमो ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहसे झारखंड का माहौल खराब करना चाहती है. झामुमो ने ये भी कहा कि बीजेपी को यूपी, एमपी, गुजरात और बिहार में चल रहे मदरसों को लेकर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.

JMM targeted BJP regarding Muslims
सुप्रीयो भट्टाचार्या (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 8:41 PM IST

रांची: राज्य की सत्तारूढ़ सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के बड़े नेताओं पर राज्य की शांत माहौल को खराब करने और यहां की हवा में जहर घोलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने मीडिया संवाद कर कहा कि भाजपा के जो भी बड़े नेता झारखंड आ रहे हैं, वह सभी इन दिनों सिर्फ दो ही बातें करते हैं, पहला घुसपैठिये की और दूसरा मदरसे की.

मीडिया से बात करते सुप्रीयो भट्टाचार्या (ईटीवी भारत)

झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड में भाजपा की मुद्दाविहीन और तर्कविहीन सोच उजागर हो गया है. एक ओर प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास की बात करते हैं तो पश्चिम बंगाल के उनकी ही पार्टी के बड़े नेता इसके उलट कहते हैं कि जो भाजपा के साथ सिर्फ उसका विकास. झामुमो नेता ने कहा कि 20% आबादी वाली कौम को भाजपा प्रतिनिधित्व भी नहीं देना चाहती, यह कौन सा 'सबका साथ और सबका विश्वास' है. अब तो भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा समाप्त करने की भी बात होने लगी है.

सबसे अधिक घुसपैठिए त्रिपुरा के रास्ते करते हैं देश में प्रवेश, वहां 08 वर्षों से भाजपा का राज

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अक्सर घुसपैठिए और मदरसों को बंद करने की बात करते हैं. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए की क्या यह सच नहीं है कि सबसे अधिक घुसपैठ त्रिपुरा में होता है, जहां 8 वर्षों से भाजपा का शासन है. इसी तरह देश में 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का शासन है और बीएसएफ का कमान केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाथ में होता है.

उत्तर प्रदेश में 16 हजार से अधिक मदरसे-JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16513 मान्यता प्राप्त और 8449 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जबकि 558 मदरसे सरकारी मदद से चल रहे हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में 2650 मदरसे राज्य सरकार के मदद से चल रहे हैं. जबकि 1600 मदरसे केंद्र सरकार की मदद से चल रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनुसार गुजरात में 1130 मदरसा बिहार में 88 मदरसे बिहार सरकार की मदद से और 2059 मदरसे मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित किया जा रहे हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के नेताओं से पूछा कि जिन राज्यों में कितनी बड़ी संख्या में मदरसे चल रहे हैं, वहां लंबे दोनों से किसकी सरकार है? यह उन्हें बताना चाहिए. क्योंकि इन्हीं राज्यों से आकर भाजपा नेता झारखंड आकर यहां मदरसे को बंद करने की मांग करते हैं जबकि राज्य में 186 मदरसे ही चल रहे हैं. जेएमएम नेता ने कहा कि क्या राज्य के मदरसों में कुछ आपत्तिजनक चीज मिला है, जिसकी वजह से भाजपा में नेता मदरसा को बंद करने की बात कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी झारखंड में भाजपा की ओर से सीएम पद का चेहरा नहीं होंगे-झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया संवाद के दौरान कहा कि बाबूलाल मरांडी राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं होंगे. ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि राज्य में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा भी बेरोजगार हो गए हैं. राज्य के एक और बड़े नेता ओडिशा में बड़े संवैधानिक पद पर विराजमान हैं, जिनके बेटे पर एक दलित अफसर को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.

भाजपा के कार्यकर्ताओं को ज्यादा सजग रहने की जरूरत- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर भाजपा को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. क्योंकि छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, अनिल देशमुख से लेकर कई आरोपी नेता आज भाजपा के में में है. उन्होंने कहा कि राज्य में घृणा का बीज बोया जा रहा है ऐसे में सभी राज्यवासियों को जहां सजग रहने की जरूरत है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी खास अपील है कि वह ज्यादा सचेत और सजग रहें, क्योंकि हम सबको यहीं झारखंड की धरती पर आपस में मिलजुल कर रहना है. इसलिए आप लोग नफरत फैलाने वालों से ज्यादा सावधान रहें.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल में डेमोग्राफिक चेंज पर भाजपा को घेरने की इंडिया गठबंधन ने बनाई रणनीति! जानें, क्या है योजना - Bangladeshi infiltration

डेमोग्राफी चेंज पर बीजेपी से पूछे जा रहे सवाल, सत्ता में रहते हुए क्यों नहीं की कार्रवाई? लोगों ने माना खतरे में आदिवासी पहचान - Demographic change in Jharkhand

Last Updated : Jul 18, 2024, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details