झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक तरफ असम की जनता बाढ़ से त्रस्त, दूसरी तरफ उनके सीएम रीचार्ज होने आते हैं झारखंड: झामुमो - JMM on Himanta and Shivraj

JMM Statement on Himanta and Shivraj. झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में राजनीति का पारा हाई है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के पर निशाना साधते हुए झामुमो ने कहा कि एक तरफ असम के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके सीएम ये कहते हैं कि वे झारखंड रीचार्ज होने आते हैं.

JMM Statement on Himanta and Shivraj
हिमंता बिस्वा सरमा (IANS)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 10:53 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन नेताओं का अपने विरोधियों पर बयान के बाण चलने शुरू हो गए हैं. भाजपा के विधानसभा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झामुमो की तुलना बालू और पहाड़ खाने वाले कुंभकर्ण से की तो कांग्रेस ने पलटवार एक मुहावरे 'तीन तिगाड़ा..काम बिगाड़ा' से कर दी.

कांग्रेस, झामुमो और बीजेपी प्रवक्ता के बयान (ईटीवी भारत)

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पराजित हो चुकी हताश और निराश भाजपा को राज्य में संजीवनी देने के लिए लक्ष्मीकांत वाजपेयी, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा को जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन जिस तरह से ये लोग राज्य को धर्मांतरण की आग में झोंकना चाहते हैं लेकिन झारखंड की जनता इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

भाजपा की बची-खुची साख भी विधानसभा चुनाव में जाने वाली है- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी आदिवासी सुरक्षित सीट हार जाने के बाद झारखंड को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी है. इसी वजह से भाजपा आलाकमान ने पार्टी के तीन बड़े नेताओं को झारखंड मिशन पर लगाया है, लेकिन जिस तरह से यह नेता झारखंड आकर, राज्य को धर्मांतरण की आग में झोंकना चाहते हैं. इससे यह साफ है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का राज्य में जो भी साख बचा है वह भी समाप्त होने वाला है.

असम के लोग बाढ़ विभीषिका झेल रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री यहां रीचार्ज होने आ रहे हैं- झामुमो

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड बीजेपी की ओर से विधान सभावार अभिनंदन सह संकल्प सभा के आयोजन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि एक ओर असम की जनता भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रही है, वही दूसरी ओर वहां के मुख्यमंत्री झारखंड आकर राजनीति कर रहे हैं. झामुमो नेता ने कहा कि यह शर्म की बात है कि झारखंड आकर असम के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह रिचार्ज होने के लिए झारखंड आते हैं. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसान आंदोलनरत हैं, किसानों की मांग सुनने वाला कोई नहीं, लेकिन देश के कृषि मंत्री और व्यापम के आरोपी शिवराज सिंह चौहान राज्य में आकर यहां के आदिवासी और मूलवासियों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य में चाहे भाजपा कितनी भी जोर लगा लें वह विधानसभा चुनाव में अपनी हार को नहीं टाल सकती क्योंकि राज्य की जनता ने आदिवासी और मूलवासी के अपमान का बदला ले लेने का मन बना लिया है.

जेएमएम अपने गिरेबान में झांके- प्रदेश भाजपा

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता रमाकांत महतो ने अपने विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी और संगठन प्रभारी पर लगाए गए आरोप पर कहा कि झामुमो और कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उनके नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किस खर्च पर राहुल गांधी-सोनिया गांधी से मिलने गए थे. विधायक कल्पना सोरेन किसके खर्च पर दौरा करती हैं, यह बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन ने की चंपई सोरेन की राजनीतिक हत्या, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड सीएम पर साधा निशाना - Himanta Biswa Sarma in Ranchi

झामुमो के साढ़े चार साल के राज में 7812, 7115 दुष्कर्म और 6937 अपहरण हुए, शिवराज सिंह ने झारखंड में घुसपैठ पर भी उठाए सवाल - Infiltration in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details