रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रदेश के छह विधायकों के साथ उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए झारखंड से वाया कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचने की मीडिया में खबरें लगातार आ रही हैं. इन तमाम कयासों पर अटकलों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर बोले झामुमो नेता (ETV Bharat) रांची में मीडिया के साथ बात करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उन्हें अभी-भी मीडिया की इन खबरों पर भरोसा नहीं हो रहा है. चंपाई सोरेन के साथ बाकी लोग लंबे दिनों तक पार्टी से जुड़े रहे हैं. इनको पार्टी में काफी सम्मान भी मिला है. ऐसे में पार्टी को पूरा भरोसा है कि चंपाई सोरेन पार्टी से दगाबाजी नहीं करेंगे.
सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित रह जाएगी चंपाई की दल बदल की खबर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने दावा किया है कि खबरें और अटकलें सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अब भी भरोसा है कि चंपाई सोरेन के दल बदल करने की खबर सिर्फ चर्चा ही साबित होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान और शीर्ष नेतृत्व की इन तमाम खबरों पर नजर है.
भाजपा, कोल्हान में कमजोर है और कमजोर ही रहेगी
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मनोज पांडेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी कमजोर है और भविष्य में भी कमजोर रहेगी. उन्होंने कहा कि जब से झारखंड में मुक्ति मोर्चा के सरकार बनी है तब से लगातार भारतीय जनता पार्टी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करती रही है परंतु हर बार वह नाकाम साबित हुई है. मनोज पांडेय ने कहा कि चंपाई सोरेन एक अनुभवी और तपे-तपाये नेता हैं और वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे झारखंड का नुकसान हो.
चंपाई-लोबिन के मोबाइल बंद होने से शंकाओं को मिला बल
शनिवार को मोरहाबादी स्थित चंपाई सोरेन के आवास पर लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात के बाद चंपाई सोरेन यह कहकर रांची से निकले थे कि वह अपने आवास टाटा जा रहे हैं. इसके बाद यह जानकारी मिली कि वे कोलकाता के लिए निकले हैं जहां से दिल्ली जा रहे हैं. अपुष्ट खबर यह भी है कि चार विधायक चंपाई सोरेन के साथ हैं. हालांकि कोई भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन पहुंचे दिल्ली, कहा- अभी जहां हैं, वहीं हैं, बेटी से आए हैं मिलने, बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव - Former Chief Minister Champai Soren
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन की लोबिन हेंब्रम से मुलाकात, पूर्व सीएम ने कहा- मुझे कुछ नहीं मालूम, मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं - Champai Soren statement
इसे भी पढे़ं- भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP