झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पूछा- पीएम मोदी को नोटिस भेजने से परहेज क्यों - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JMM on Election Commission. झामुमो ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. साथ ही पीएम मोदी को नोटिस न भेजने पर निशाना साधा है. रांची में प्रेस वार्ता कर जेएमएम ने कहा कि पीएम के मामले में आयोग दंत विहिन हो जाता है.

JMM raised questions on Election Commission and targeted for not sending notice to PM Modi
झामुमो ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी को नोटिस न भेजने पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:36 PM IST

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के हेट स्पीच के मामले में कार्रवाई करने में चुनाव आयोग दंत विहीन हो जाता है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने दो राष्ट्रीय दलों को नोटिस भेजा है, इसमें से एक स्टार प्रचारक पीएम मोदी हैं.

रांची में मीडिया से बात करते हुए झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र और भाजपा सांसद दिलीप घोष के नाम से नोटिस भेजा. लेकिन उनको नोटिस देने वाला चुनाव आयोग वाराणसी के सांसद नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाम से नोटिस क्यों नहीं भेजा यह बड़ा सवाल है. चुनाव आयोग को दंत विहीन बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस आयोग को शिव सेना के एक स्लोगन पर आपत्ति हो जाती है और स्वतः संज्ञान ले लेता है.

वही आयोग बिहार के एक भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के हेट स्पीच पर सो मोटो यानी स्वतः संज्ञान क्यों नहीं लेता. क्या आयोग केवल विपक्ष के नेताओं के बयान और स्लोगन पर स्वतः संज्ञान लेने के लिए है. भाजपा नेताओं द्वारा हर दिन किये जा रहे नफरती भाषा पर आयोग चुप क्यों रहता है. इसके अलावा सुप्रियो भट्टाचार्य ने ये तमाम बातें इस प्रेस वार्ता में कहीं.

EVM पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की गलत व्याख्या कर रहे भाजपा के नेता

आज ईवीएम पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पीएम के वक्तव्य को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की गलत व्याख्या कर रहे हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है वह सबको मान्य है लेकिन पीएम को यह भी बताना चाहिए कि अदालत ने कहा है कि आगे जब भी शिकायत मिलेगी, इस मामले को सुनेंगे. कोर्ट ने कहा है कि अगर प्रत्याशी चाहे तो VVPAT से निकली पर्ची की गिनती करा सकते हैं. यह बात भी सार्वजनिक मंच से पीएम को बताना चाहिए.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम चोरी और सीनाजोरी करते हैं, यह चुनावी चंदे के मामले में साबित हो गया है. झारखंड में गुरुवार को प्रथम चरण के चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन था. इनमें से 03 सीट भाजपा के पास थी. अर्जुन मुंडा के साथ साथ भाजपा उम्मीदवारों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्या-क्या काम किया है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पलामू में 10 वर्ष में कौन उद्योग आये, बिहार को पानी देने के लिए मंडल डैम लेकिन झारखंड के लिए क्या हुआ. अर्जुन मुंडा बताएं कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में उन्होंने क्या-क्या काम किया? खूंटी में कौन सा आदिवासियों का जीवन बदला? राज्य सरकार की योजना के अलावा केंद्र की कौन सी योजना चली. सुदर्शन भगत को भी लोहरदगा में 10 वर्ष के उपलब्धि बताना चाहिए. नेतरहाट की बर्बादी को रोकने के लिए उन्होंने क्या किया.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिसने काम नहीं किया है उसे जनता क्यों वोट देगी? आज आदिवासी और मूलवासी पर अत्याचार की पराकाष्ठा है, जनता इसका जवाब वोट के माध्यम से देगी. झामुमो नेता ने मांग करते हुए कहा कि नफरती भाषण देने वाले भाजपा के नेताओं को लेकर आयोग कठोर निर्णय ले और भाजपा के स्टार प्रचारकों के मूवमेंट पर रोक लगाए.

भाजपा प्रवक्ता भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव द्वारा लैंड जिहाद से जुड़े मामले पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता ने कहा कि इनके मुंह से अल्पसंख्यक विरोधी बात ही निकलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को अपने पिता के संस्कार का ख्याल रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- चुनावी समर: क्या बिहार में हाफ, झारखंड में साफ हो जायेगी भाजपा, जानिए ऐसा क्यों कह रहे झामुमो नेता - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- सरहुल के जुलूस में हेमंत सोरेन को लेकर निकली झांकी आक्रोश की अभिव्यक्ति, भाजपा समाज को बांट रही- झामुमो - Tableau of Sarhul regarding Hemant

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की कंगारू है भाजपा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की झूठी साजिश की खुली पोल- झामुमो - Chhattisgarh Liquor Scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details