रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में बोलते पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (ETV Bharat) रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार को खूंटी की सभा में दिए गए एक बयान पर झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर शनिवार को रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार सामने देख इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने लगे हैं.
प्रदेश के प्रथम चरण की सभी 04 सीटों पर I.N.D.I.A की जीत होगी
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चौथे चरण का प्रचार शनिवार को थम गया है. देश के हिसाब से चौथे और झारखंड के लिए पहले चरण में चार लोकसभा सीट पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम में मतदान होगा. इन चारों सीट पर झामुमो और सहयोगी दलों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमको लगता है कि बहुत बड़ा संकेत अगले सोमवार को राज्य के मतदाता दे देंगे जब चार लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. जनता का रुख साफ है कि राज्य में भाजपा का सफाया होना तय है.
जनसभा नहीं, अमित शाह की थी नुक्कड़ सभा- सुप्रियो
रांची में जेएमएम के संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि खूंटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में महज 05 हजार लोग थे. यह नुक्कड़ सभा से ज्यादा नहीं था, इसलिए अमित शाह की भाषा मर्यादित नहीं रही. झामुमो नेता ने कहा कि अमित शाह की सभा में आदिवासी और बिरसा मुंडा के वंशज नहीं पहुंचे थे. पिछली बार चक्रधरपुर में ऐसा हुआ था और तब नतीजा महागठबंधन के पक्ष में आया था.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह इंडिया गठबंधन के लिए वरदान है, वह जहां-जहां जाते हैं, वहां पर भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से चुनाव हारती है. इसलिए अमित शाह 30 मई तक झारखंड में रहें यही आग्रह है. झामुमो नेता ने कहा कि "उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे" यह कैसी भाषा है. जनता आपको जवाब देगी.
जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है तो श्रीनगर से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही भाजपा
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के नेता 370 हटाने की बात करती है. वह श्रीनगर से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है. श्रीनगर जाने की हिम्मत क्यों नहीं कर रही है भाजपा यह सवाल है. झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड के लोग सीधे-सादे हैं लेकिन बेवकूफ नहीं है. यह बिरसा की भूमि है, अंग्रेजों से लड़ाई लड़े हैं. अगर भाषा पर लगाम नहीं लगाया तो खदेड़ दिए जाएंगे.
सेना की जमीन हड़पने का आरोपी के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की तस्वीर पर क्यों नहीं बोलें अमित शाह
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यहां पर आती हैं सेना की जमीन के लैंड स्कैम के आरोपी से मिलती हैं, पेपर का आदान-प्रदान होता है. इसके अलावा होटल में अकेले में मुलाकात होती है. वहीं एक और जमीन कारोबारी से उनकी मुलाकात होती है, जो जेल से लौट कर आया है लेकिन चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा घुसपैठियों पर बात करते हैं. लेकिन आपको बताना चाहिए कि पश्चिम बंगाल का मतुआ समुदाय बांग्लादेशी घुसपैठिया है या नहीं. बोलिए, उस समुदाय का केंद्रीय मंत्री शांतनु अधिकारी घुसपैठियां है कि नहीं. आगे उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बताएं कि शांतनु चौधरी मतुआ समुदाय से आते हैं कि नहीं, नफरत की राजनीति करने वाले को जनता करारा जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें- 400 पार नारे की जगह अब मुसलमान बन रहा मुद्दा, भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है पत्र- सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में गरीबों के पैसों की लूट नहीं होने देंगे - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ लैंड स्कैम के आरोपी विष्णु अग्रवाल की तस्वीर वायरल, झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर ली चुटकी, भाजपा ने दी सफाई - Nirmala Seetharaman