पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और पाकुड़ में 20 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच जाकर तरह-तरह के दावे-प्रतिदावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं.
विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे दो बार सेवा का मौका दिया. हमने जनता की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्य किए हैं. विधायक ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की थी. हमने यहां सड़कों का जाल बिछाया और इतनी सड़कें बनवाईं कि हम उंगलियों पर गिन नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि नदी-नालों में पुल बनवाए, कॉलेज की मांग थी, वह भी पूरा हो गया और आज यहां के बच्चे उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं, एकलव्य विद्यालय का भी निर्माण हुआ है. यहां के लोग बिजली की समस्या से परेशान थे. इसको देखते हुए ग्रिड का निर्माण कराया गया और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.
विधायक ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की भी व्यवस्था की गई. यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि महेशपुर को अनुमंडल बनाया जाए. इसके लिए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है. एक अच्छा अस्पताल बनाना मेरा लक्ष्य था जो अधूरा रह गया है, जिसका मुझे अफसोस है. अगर जनता मुझे इस बार मौका देती है तो मैं इसे पूरा करने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर भेज दिया गया है.