झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में होने की बात उखड़े विधायक दशरथ गागराई, कहा- आधी रोटी खाएंगे, दिशोम गुरू शिबू सोरेन के मान-सम्मान को नीचे होने नहीं देंगे - Champai Soren

JMM MLA on Champai Soren joining BJP. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर खरसावां विधायक ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा का दामन थामने को लेकर झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वो जहां हैं, वहीं खुश हैं.

JMM MLA Dashrath Gagrai reacted to Champai Soren joining BJP
झामुमो विधायक दशरथ गागराई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 5:27 PM IST

सरायकेला: झारखंड की राजनीति में रविवार सुबह से मचे हलचल है. पार्टी नेता इसको लेकर कह रहे हैं कि ये मीडिया में सामने आ रही सिर्फ खबरें ही हैं, इसमें सच्चाई नहीं है. इन सबके बीच खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन के दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर दशरथ गागराई ने क्या कुछ कहा है, आप भी सुनिए.

चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने को लेकर बोले झामुमो विधायक (ETV Bharat)

झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लगातार सुबह से मीडिया में चंपाई सोरेन के साथ उनके भी दिल्ली में होने की खबरें आ रही हैं, जिसका वे खंडन करते हैं. झामुमो विधायक ने कहा कि वे स्वयं सबके सामने मौजूद हैं और मीडिया से मुखातिब हैं. दशरथ गागराई ने कहा कि किसी भी सूरते हाल में भाजपा में शामिल होने की सोच नहीं सकते. विधायक ने कहा कि जैसे स्कूल में बच्चे कहते हैं कि आधा रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे, उसे दोहराते हुए मैं कहूंगा कि आधा रोटी खाएंगे लेकिन दिशोम गुरू शिबू सोरेन का मान-सम्मान नीचे नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूं, मैं जहां हूं वहीं खुश हूं. आगे विधायक ने कहा कि 2014 से ही अपार प्यार और समर्थन से खरसावां की जनता ने उन्हें विधायक की कुर्सी पर बैठने का काम किया है, वे उनके साथ छलावा नहीं कर सकते.

विधायक दशरथ गागराई रविवार को अपने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा में सरकारी विद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस मौके पर खरसावां विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई भी मौजूद रहीं. यहां पर मीडिया से बात करते हुए इन सवालों का जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने उनके दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.

चंपाई सोरेन के घर-कार्यालय से झामुमो का झंडा उतारने की खबर गलत

रविवार सुबह से ही मंत्री चंपाई सोरेन के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोड़ा आवास से झामुमो का झंडा हटाने के मुद्दे पर मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी से ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं है वे इन खबरों का खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का झंडा कार्यालय व आवास पर नहीं है तो दोबारा से लगा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- X पर चंपाई सोरेन अब फॉर्मर चीफ मिनिस्टर झारखंड, कयासों को मिला और बल! - Champai Soren

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन झामुमो से दगाबाजी नहीं करेंगे! जानें, ऐसा क्यों - Champai Soren

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन पहुंचे दिल्ली, कहा- अभी जहां हैं, वहीं हैं, बेटी से आए हैं मिलने, बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव - Former Chief Minister Champai Soren

ABOUT THE AUTHOR

...view details