सरायकेला: झारखंड की राजनीति में रविवार सुबह से मचे हलचल है. पार्टी नेता इसको लेकर कह रहे हैं कि ये मीडिया में सामने आ रही सिर्फ खबरें ही हैं, इसमें सच्चाई नहीं है. इन सबके बीच खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन के दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर दशरथ गागराई ने क्या कुछ कहा है, आप भी सुनिए.
झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लगातार सुबह से मीडिया में चंपाई सोरेन के साथ उनके भी दिल्ली में होने की खबरें आ रही हैं, जिसका वे खंडन करते हैं. झामुमो विधायक ने कहा कि वे स्वयं सबके सामने मौजूद हैं और मीडिया से मुखातिब हैं. दशरथ गागराई ने कहा कि किसी भी सूरते हाल में भाजपा में शामिल होने की सोच नहीं सकते. विधायक ने कहा कि जैसे स्कूल में बच्चे कहते हैं कि आधा रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे, उसे दोहराते हुए मैं कहूंगा कि आधा रोटी खाएंगे लेकिन दिशोम गुरू शिबू सोरेन का मान-सम्मान नीचे नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूं, मैं जहां हूं वहीं खुश हूं. आगे विधायक ने कहा कि 2014 से ही अपार प्यार और समर्थन से खरसावां की जनता ने उन्हें विधायक की कुर्सी पर बैठने का काम किया है, वे उनके साथ छलावा नहीं कर सकते.
विधायक दशरथ गागराई रविवार को अपने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा में सरकारी विद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस मौके पर खरसावां विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई भी मौजूद रहीं. यहां पर मीडिया से बात करते हुए इन सवालों का जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने उनके दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.
चंपाई सोरेन के घर-कार्यालय से झामुमो का झंडा उतारने की खबर गलत