गोड्डा:लोकसभा चुनाव से पहले ही झामुमो के दो दिग्गज नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे की तुलना गिरगिट से कर रहे हैं. ये दोनों दिग्गज नेता हेमलाल मुर्मू और लोबिन हेंब्रम हैं. दरअसल, हाल ही में झामुमो में घर वापसी करने वाले हेमलाल मुर्मू ने एक सवाल के जवाब में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पर गिरगिट की तरह रंग बदलने और पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया. जिसपर पलटवार करते हुए लोबिन हेंब्रम ने भी हेमलाल मुर्मू को गिरगिट बताया.
'पार्टी के खिलाफ काम कर रहे लोबिन मुर्मू'
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि लोबिन हेंब्रम लगातार पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे हैं. झामुमो जब दुमका में अपना स्थापना दिवस मनाता है तो लोबिन हेम्ब्रम भोगनाडीह में झारखंड बचाओ कार्यक्रम आयोजित करते हैं. दूसरी ओर, जब हम न्याय यात्रा निकालते हैं, तो लोबिन हेम्ब्रम अन्याय यात्रा निकालते हैं. उनका हर काम पार्टी विरोधी है. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोबिन हेंब्रम कभी निर्दलीय होने की बात करते हैं तो कभी बीजेपी से चुनाव लड़ने की बात करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी एक हफ्ते के भीतर लोबिन हेंब्रम के खिलाफ अंतिम फैसला ले सकती है.
लोबिन ने किया पलटवार