झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो के दो दिग्गजों में घमासान, एक-दूसरे पर लगा रहे गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप - Clash between Lobin and Hemlal

Clash between Lobin Hembram and Hemlal Murmu. लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो के दो दिग्गज नेता हेमलाल मुर्मू और लोबिन हेंब्रम ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों एक-दूसरे पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगा रहे हैं.

Lobin Hembram and Hemlal Murmu
Lobin Hembram and Hemlal Murmu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:02 AM IST

झामुमो के दो दिग्गजों में घमासान

गोड्डा:लोकसभा चुनाव से पहले ही झामुमो के दो दिग्गज नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे की तुलना गिरगिट से कर रहे हैं. ये दोनों दिग्गज नेता हेमलाल मुर्मू और लोबिन हेंब्रम हैं. दरअसल, हाल ही में झामुमो में घर वापसी करने वाले हेमलाल मुर्मू ने एक सवाल के जवाब में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पर गिरगिट की तरह रंग बदलने और पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया. जिसपर पलटवार करते हुए लोबिन हेंब्रम ने भी हेमलाल मुर्मू को गिरगिट बताया.

'पार्टी के खिलाफ काम कर रहे लोबिन मुर्मू'

हेमलाल मुर्मू ने कहा कि लोबिन हेंब्रम लगातार पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे हैं. झामुमो जब दुमका में अपना स्थापना दिवस मनाता है तो लोबिन हेम्ब्रम भोगनाडीह में झारखंड बचाओ कार्यक्रम आयोजित करते हैं. दूसरी ओर, जब हम न्याय यात्रा निकालते हैं, तो लोबिन हेम्ब्रम अन्याय यात्रा निकालते हैं. उनका हर काम पार्टी विरोधी है. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोबिन हेंब्रम कभी निर्दलीय होने की बात करते हैं तो कभी बीजेपी से चुनाव लड़ने की बात करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी एक हफ्ते के भीतर लोबिन हेंब्रम के खिलाफ अंतिम फैसला ले सकती है.

लोबिन ने किया पलटवार

वहीं लोबिन हेम्ब्रम ने भी हेमलाल के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हेमलाल मुर्मू पहले ये बताएं कि वे किस-किस घाट का पानी पीकर आए हैं. बीजेपी में रहने के बाद वह फिर से जेएमएम में शामिल हो गये हैं. लोबिन हेंब्रम ने यह भी कहा कि गिरगिट हम नहीं बल्कि खुद हेमलाल मुर्मू हैं. यहां के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा कोई भी काम पार्टी विरोधी नहीं है, मैंने हमेशा पार्टी और क्षेत्र के हित में काम किया है. अगर मैंने पार्टी विरोधी काम किया है तो मुझे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज तक पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी क्यों नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:विधायक लोबिन हेम्ब्रम की अन्याय यात्रा का झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, हाथापाई में कई घायल

यह भी पढ़ें:लोबिन हेम्ब्रम ने विजय हांसदा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा- अस्पताल बना तो क्षेत्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे सांसद

यह भी पढ़ें:झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बगावती सुर, कहा- सांसद विजय हांसदा को मिला राजमहल से टिकट तो बदल लेंगे रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details