पलामू: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दीपक तिवारी के चाचा मिथिलेश तिवारी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिथिलेश तिवारी रविवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गये. मिथिलेश तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी के रहने वाले थे.
रविवार की सुबह मिथिलेश तिवारी अपने घर से स्कूटर से मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे. जहां मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सिर कुचला होने के कारण काफी देर बाद शव की पहचान हो सकी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक का ड्राइवर और अन्य स्टाफ फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए हैं.