झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड से पूरे देश में गया समझौता विहीन संघर्ष का संदेश, I.N.D.I.A दलों की एकता से भाजपा में खलबलीः सुप्रियो भट्टाचार्य - JMM leader Supriyo Bhattacharya

JMM leader Supriyo Bhattacharya. जेएमएम ने कहा है कि इंडिया दलों की एकता से एनडीए के लोग घबरा गए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब झारखंड की तरह देश भी नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन हो चुकी है.

JMM leader Supriyo Bhattacharya said that BJP leaders scared after seeing the unity of I.N.D.I.A parties.
JMM leader Supriyo Bhattacharya said that BJP leaders scared after seeing the unity of I.N.D.I.A parties.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 1:58 PM IST

सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम नेता

रांची: 17 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में भाग लेकर रांची लौटे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टचार्या ने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद राहुल गांधी की पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा और फिर मणिपुर से मुम्बई तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक रही है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया दलों के नेताओं की एक मंच पर उपस्थिति और कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को ऐतिहासिक बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से उनके युवा नेता ने भाजपा के सामने झुकने की जगह संघर्ष का रास्ता चुना उससे देशभर में यह संदेश गया है कि झारखंड ने समझौता विहीन संघर्ष का जो रास्ता चुना है उसी रास्ते पर देश आगे बढ़ेगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रामगढ़ की धरती से 1939 में सुभाषचंद्र बोस ने समझौता विहीन संघर्ष का नारा दिया था. उसी रामगढ़ के नेमरा के एक युवा हेमंत सोरेन ने सत्ता के मद में मस्त भाजपा को बता दिया कि हम समझौता विहीन संघर्ष के लिए तैयार हैं. सुप्रियो ने कहा कि हम जेल जा सकते हैं, कष्ट सह सकते हैं लेकिन भाजपा, पूंजीपतियों से अपने जल जंगल जमीन, अपनी माटी का समझौता नहीं कर सकते. मुम्बई में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में यह संदेश गया है कि झारखंड नहीं झुका है और अब देश भी नहीं झुकेगा.

मुद्दाविहीन हो गया है एनडीए

झामुमो नेता ने कहा कि मुम्बई में इंडिया दलों की एकता से भाजपा और एनडीए मुद्दाविहीन हो गया है. इसलिये राहुल गांधी द्वारा असुरी शक्तियों के खात्मे की बात पर पीएम तिलमिला गए हैं.

2019 में हमारे जवानों की शहादत से चुनाव जीती थी बीजेपीः झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि 2019 का चुनाव मोदी जी ने जवानों की शहादत पर जीत लिया था. पठानकोट के मुद्दे पर पाकिस्तान के सैन्य एक्सपर्ट को अपने सैन्य ठिकानों पर एंट्री और गलवान घाटी में 20 वीर जवानों को शहीद करा देने वाली भाजपा की सरकार का पोल इलेक्टोरल बांड मामले से खुल गया है. इन्होंने पाकिस्तान की कंपनी से भी चंदा लेने का पाप किया है. इसलिए आज तक पुलवामा का सच किसी के सामने नहीं आया.

नई ऊर्जा के साथ जल्द राज्य में चुनाव अभियान की होगी शुरुआत

सुप्रियो भट्टाचार्य ने जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने की बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई ऊर्जा के साथ राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ेंः

झामुमो ने कल्पना सोरेन को बताया दुर्गा स्वरूपा, कहा- करेंगी आसुरी शक्तियों का संहार! भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मिला ये जवाब

राजमहल लोकसभा सीट भाजपा और झामुमो के लिए बनी प्रतिष्ठा की सीट, क्या भाजपा प्रत्याशी ताला करेंगे चमत्कार या झामुमो जीतेगा तीसरी बार!

सोरेन परिवार का कलह आया सामने, झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, गुरुजी को पत्र लिखकर साझा की व्यथा

Last Updated : Mar 19, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details