झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. इसके साथ वार पलटवार का दौर भी चल रहा है.

JMM leader Kalpana Soren targeted JP Nadda
कल्पना सोरेन और जेपी नड्डा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 8:50 PM IST

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया. मंगलवार को भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में चुनाव प्रचार किया. इस बीच उनके बयान सत्ताधारी दलों के निशाने पर हैं.

ऐसे ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान ने सियासी माहौल को गरम कर दिया है. जेपी नड्डा ने एक सभा में कहा कि हेमंत सोरेन चोरों की सरकार है, ये आपके हक और हितों पर डाका डालने वाली सरकार है, इसलिए इनको घर भेजना जरूरी है. इस भाषण के अंश के साथ भाजपा के द्वारा सोशल मीडिया पर भी डाला गया गया. इस बयान के प्रतिकार में झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कल्पना सोरेन का पोस्ट

कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि 'नड्डा जी - हम अपने घर में ही हैं, हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? वैसे भी आदिवासियों/मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है आप लोगों का कहते हैं ना चोर को दुनिया चोर दिखती है और आप सब सिर्फ चोर नहीं डकैत हैं, डकैत. कोविड में चंदा लेकर नकली वैक्सीन लगाने वाले आप लोग (लाखों लोग मर रहे हैं नकली वैक्सीन से), माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग, इलेक्टोरल बांड से खरबों की लूट, सोट करने वाले आप लोग, अरबपतियों के हाथों में देश की बेच देने वाले आप लोग, लगातार ही रहे ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग, झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग, पूरे देश के आदिवासियों/मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप लोग, कारगिल में कफन लूटने वाले आप हम पर उंगली उठाएंगे, नकली दवाइयां बेच खरबों कमाने वाले आप लोग, देश में नशा का कारोबार फैलने वाले आप लोग हमारे विकास कार्यों की बराबरी करिए, अपने कार्यों का हिसाब दीजिए जनता को. वरना चुल्लू भर पानी रखिए क्यूंकि जिस तरह समाज तोड़ने की आप साजिश रच रहे हैं, चुल्लू भर पानी ज़्यादा ही होगा.'

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हजारीबाग में हुंकार, सरना कोड को लेकर पूछे केंद्र से सवाल

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: सरायकेला में कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए किया चुनाव प्रचार, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

Last Updated : Nov 12, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details