लातेहार: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को लातेहार के चंदवा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष भी किया है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम में कई बाहरी लोग आकर जनता को ठगने का प्रयास करेंगे. उन्होंने झारखंड के बकाया राशि 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए राशि केंद्र सरकार लौटा दे, यही सबसे बड़ा एहसान होगा.
दरअसल, लातेहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवा प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थन में कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अभी झारखंड में चुनाव चल रहा है. बाहर से कई लोग झारखंड के लोगों को ठगने के लिए आएंगे. परंतु केंद्र सरकार पर झारखंड का जो पैसा बकाया है, उसे वापस दिलवाने के लिए वह कुछ भी नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सौतेली नीति के कारण आज झारखंड के लोगों का पैसा केंद्र सरकार अपने पास फंसा कर रखा है. चुनाव प्रचार के लिए राज्य में गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आएंगे. बस उनसे एक ही अपील है कि झारखंडियों का पैसा वापस कर दें.
5 वर्षों में हेमंत सोरेन ने किया कई कार्य
कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने सिर्फ झारखंड की आवाज उठाई. झारखंडियों के लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है. हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना लागू किया जिसके तहत झारखंड के 27 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. राज्य में मंईयां सम्मान योजना चलाकर महिलाओं को सम्मान दिया. इस योजना से महिलाओं को आर्थिक के स्वावलंबन मिला है. अबुआ आवास योजना का लाभ देकर गरीबों को तीन कमरों का घर दिया देने का काम किया है.