झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोभा में मिली झारखंड आंदोलकारी की लाश, पुत्र ने कहा- की गई है हत्या, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND

दशकों से जेएमएम में जुड़े वृद्ध उमेश महतो की लाश डोभा में मिली है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

JMM leader dead body found in pond in Giridih
जांच करते पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 11:07 PM IST

गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुराने नेता में से एक उमेश महतो की मौत हो गई है. उमेश का शव उनके ही गांव के डोभा में मिला है. रविवार की देर शाम शव मिलने की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दलबल के साथ धनयडीह गांव पहुंचे और डोभा से शव को बाहर निकाला. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर परिजनों के द्वारा कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है. परिजन इसे हत्या से जोड़ रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी जांच की बात कह रही है.

क्या कहते हैं परिजन

इस घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र रविंद्र प्रसाद वर्मा का कहना है कि वे अपनी गाड़ी लेकर सुल्तानगंज गए थे. इस बीच उनके रिश्तेदार ने खबर दी कि उनके पिता की लाश डोभा में है. इसकी सूचना पुलिस के साथ मुखिया व अन्य को दी गई. कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है. कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन का विवाद था.

जानकारी देते परिजन और झामुमो नेता (ETV Bharat)

रविंद्र ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. भतीजा प्रमोद कुमार कहते हैं दोपहर 12 बजे उमेश महतो घर से निकले थे. इस बीच खबर मिली की उनकी लाश डोभा में है. वे पहुंचे और उमेश के पुत्र रविंद्र को सूचना दी. सूचना पुलिस को दी गई और फिर शव को निकाला गया. कहा कि उन्हें लगता है कि उमेश को मारा गया है. कहा कि उनके चाचा पिछले तीस वर्ष से इस तरफ शौच को जाते ही नहीं थे.

पूर्व सरपंच के साथ जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष भी रहे

पुत्र रविंद्र ने बताया कि उमेश महतो पूर्व के सरपंच थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी रहे. झारखंड अलग राज्य के वे आंदोलनकारी भी थे. वर्ष 2019 का चुनाव गिरिडीह प्रखंड पश्चिमी भाग में उनके नेतृत्व में ही लड़ा गया था. इधर मौके पर पहुंचे जेएमएम नेता अनवर का कहना है कि देखने से लगता है कोई घटना घटी है. जेएमएम नेता लेखो मंडल ने कहा कि मृतक के शव को डोभा से निकाला गया तो मुंह और नाक-आंख से खून निकल रहा था. गर्दन में मफलर कसा हुआ है. प्रशासन गंभीरता से जांच करे, पोस्टमार्टम से भी काफी कुछ खुलासा हो जाएगा. यदि किसी ने घटना को अंजाम दिया है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

हर बिंदू पर हो रही है जांच: थाना प्रभारी

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि उमेश महतो की लाश डोभा में मिली है. शव को निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बाकी आगे की जांच जारी है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए सीने में तीन गोलियां मारी

इसे भी पढे़ं- स्टूडियो मालिक हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने दी थी सुपारी

इसे भी पढ़ें- लोहे की पाइप से पीट-पीटकर एक की हत्या, तीन अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details